PTB Big न्यूज़ हरियाणा : हरियाणा जिला के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी बहादुरगढ़ के नजदीक का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन और कुछ ज्वेलरी भी बरामद की है। शुरुआती जांच के दौरान आरोपी ने कत्ल की बात कबूल कर ली है।
.ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और उसने घर पर ही उसकी हत्या की और फिर उसके शव को सूटकेस में डालकर ले गया। इस मामले में आरोपी ने बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल करती थी। उसने कहा कि हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था आरोपी। वो बार-बार और ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही थी।
.सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया। सूटकेस खोलने पर उसमें 20 से 22 साल की एक युवती का शव मिला। उसके हाथों में चूड़ियां और गले में दुपट्टा था। युवती की पहचान रोहतक के विजय नगर निवासी हिमानी नरवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कुछ राहगीरों ने सूटकेस देखा था और पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
.पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया कि युवती को देखने पर ऐसा लग रहा था कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है और फिर उसके शव को सूटकेस में डाल दिया गया है। पिछले 5 महीने से हिमानी रोहतक के विजयनगर स्थित अपने पुश्तैनी घर में अकेली रह रही थी। हिमानी की मां ने कहा कि बेटी की तरक्की से कांग्रेस नेताओं को जलन हो रही थी आज हिमानी के शव का पोस्टमार्टम होना है,
.इससे पहले आज उनकी मां भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची हुई है। जहां उन्होंने पुलिस जांच के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठाए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमानी की हत्या में पार्टी का कोई व्यक्ति भी शामिल हो सकता है, क्योंकि बेटी की तरक्की से कई लोग जलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह हिमानी का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगी।