.
.
PTB Big Crime News crime national gold medalist gymnast molestated by boys in sonipat of haryana
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ सोनीपत : कोच के साथ जा रही नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट से छेड़छाड़ की गई, साथ ही उसे उठाकर ले जाने की कोशिश भी की गई / घटना हरियाणा के सोनीपत की है / 14 साल की जिमनास्ट ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई / आरोप उसी के स्कूल में पढ़ने वाले पड़ोसी गांव के युवक और उसके तीन साथियों पर लगे हैं /
.
विरोध करने पर सभी ने कोच और जिमनास्ट को पीटा / इस बीच सामने से एक कार और बाइक सवारों को आते देखकर वे भाग गए / पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत, मारपीट और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है / जांच अधिकारी दर्शना ने बताया कि जिमनास्टिक खिलाड़ी के पिता के बयान पर चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है /
.
.
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी जिमनास्टिक में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता है / शनिवार शाम बेटी अपने प्रशिक्षक के साथ बाइक पर जा रही थी / इसी दौरान बेटी के ही स्कूल में पढ़ने वाला पड़ोसी गांव का युवक अपने तीन साथियों के साथ आया /
.
उन्होंने कोच की बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया / बाइक से गिरने पर उसकी बेटी और कोच घायल हो गए / आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता की और दो लड़कों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की / विरोध करने पर उसकी बेटी और कोच से मारपीट की गई / उन्होंने आरोप लगाया कि किशोर पहले भी उनकी बेटी से अभद्रता का प्रयास कर चुका है /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Crime News crime national gold medalist gymnast molestated by boys in sonipat of haryana