.
.
Punjab moga family murder
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ मोगा : मोगा जिले से एक दिल देहला देने वाला सनसनी खेज मामला सामने आया है / जहां के अधीन पड़ते गाँव नत्थूवाला में एक युवक ने रात के अँधेरे का फायदा लेते हुए परिवार के सभी सदस्यों को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में खुद को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया /
.
.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तकरीबन 1 बजे मोगा जिला के अधीन पड़ते गांव नत्थूवाला गरभी में एक नौजवान जिसकी पहचान संदीप सिंह उर्फ़ उर्फ चारा पुत्र मनजीत सिंह के रूप में हुई है ने अपने परिवार को गोलियाँ मारकर मौत के घाट उतार दिया और ख़ुद भी बाद में गोली मार ली /
.
घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची व घटना सम्बन्धी जाँच में जुट गई / वहीं मौके पर पहुंचे सीनियर पुलिस अधीकारी डीएसपी बाघापुराना जसपाल सिंह और एसएसपी मोगा एसएचओ परमार भी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जाँच में जुटे हुए हैं /

पुलिस को मिली प्राथमिक जानकारी में यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर नौजवान ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया है / इतना जरूर पता चला है कि नौजवान ने जिस रिवालर से परिवार को गोली मारी है व उनके किसी रिश्तेदार का चोरी किया हुआ था, जिसके बाद में वह गाँव शहजादी ज़िला फ़िरोज़पुर से अपनी बहन और भाँजी को ले कर मोगा आया और आधी रात को घर में मौजूद सभी पारिवारिक सदस्यों को गोलियों के साथ भून दिया और ख़ुद को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया /
.
फ़िलहाल पुलिस ने सभी परिवारिक सदस्यों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व मारे गए परिवारिक सदस्यों की पहचान माता बिन्दर कौर (58), पिता मनजीत सिंह (60), दादी गुरदीप कौर (80), बहन अमनजोत कौर (30) और 4 वर्षीय साला भाँजी की मौत हो गई, जब की 81 साला दादा गुरचरन सिंह गंभीर रूप के साथ ज़ख्मी बताया जा रहा है / इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Punjab moga family murder