.
.
INNOCENT HEARTS MANAGEMENT AND TRANSPORT STAFF SENDS PRAYERS TO ALMIGHTY GOD THROUGH AN“AKHAND PAATH
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News शिक्षा : इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन में इनोसैंट हाट्र्स के बस ड्राइवरों, कंडक्टरों एवं मैनेजमैंट के आपसी सहयोग से रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया / यह आयोजन स्कूल एवं संस्थान की सुख-समृद्धि एवं विकास के लिए परमात्मा का आशीर्वाद लेने के लिए रखा गया /
.
.
इस अवसर पर रागी जत्थे ने शबद गायन से सारे माहौल को भक्तिपूर्ण बना दिया, पिछले कई वर्षों से इनोसैंट हाट्र्स परिवार से जुड़े बस ड्राइवरों एवं कंडक्टरों द्वारा दी जा रही सेवाओंं के लिए उनका एवं उनके परिवारोंं का धन्यवाद किया गया / इस अवसर पर इनोसैंट हाट्र्स के सभी सदस्य एवं समूह स्टाफ उपस्थित था /
.
इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डा. अनूप बौरी, विद्यालय के प्रिंसीपल राजीव पालीवाल को सम्मानित किया गया / इसके पश्चात् ट्रांसपोर्ट प्रभारी सतीश, जगजीत सिंह, सकल देव गुप्ता, गुरमीत सिंह, सुखदेव सिंह गिल, मानव, रमन कुमार, किशोरी लाल, मोहन सिंह, बब्बू आदि को भी सिरोपा भेंंट कर सम्मानित किया गया /
.
इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था के विकास मेंं बच्चों को लाने और ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का सुचारू रूप से कार्य करना एक अहम भूमिका अदा करता है / पाठ के भोग के बाद सबने गुरु का लंगर ग्रहण किया /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
INNOCENT HEARTS MANAGEMENT AND TRANSPORT STAFF SENDS PRAYERS TO ALMIGHTY GOD THROUGH AN“AKHAND PAATH