.
.
M.SC(COMPUTER SCIENCE) SEM-II STUDENTS OF HMV BROUGHT LAURELS
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी कंप्यूटर सांइस समैस्टर दो की छात्राओं ने गुरू नानक देव यूनिर्वसिटी द्वारा ली गई परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन कर कालेज का नाम रोशन किया है / कु. जैसमीन ठाकुर ने यूनिर्वसिटी में 907 अंको के साथ ओवरआल दूसरा स्थान हासिल किया /
.
.
वहीं दूसरे समैस्टर के परिणाम में कु. लीना सोबती 458 अंक हासिल कर पांचवे स्थान पर रही जबकि कु. प्रभसिमरन 444 अंको के साथ दसवें स्थान पर रही / कु. कणुप्रिया 439 अंक के साथ तेहरवीं पोजीशन पर रही / कु. मेघा ने 433 अंक प्राप्त कर 19वीं पोजीशन हासिल की /
.
.
इस ख़ुशी के मौके पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा व छात्राओं को उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की व आगे भी ऐसी तरह से मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
M.SC(COMPUTER SCIENCE) SEM-II STUDENTS OF HMV BROUGHT LAURELS