lovely professional university LPU seal due to corona virus quarantine in 2400 student hostels Jalandhar Complaint reached Prime Minister Modi Vijay Sampla Sheetal angural
भूटान भेजे गए 100 से ज्यादा विद्यार्थियों के बावजूद यूनिवर्सिटी में कैसे मौजूद रहे 2400 के करीब छात्र,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Exclusive न्यूज़ जालंधर (एडिटरों-इन-चीफ) राणा हिमाचल : इस खबर की शुरुआत हम दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के साथ जोड़कर करना चाहते हैं, क्योंकि इस LPU ने भी तब्लीगी जमात में शामिल हुए हजारों जमातियों की तरह कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी वह भी तब जब पुरे विश्व में कोरोना संक्रमण जैसी घातक महामारी ने भारत जैसे देश में भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं /
.दरअसल बीते दिनों दिल्ली की निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में जो कुछ हुआ उसके बाद पुरे देश में खौफ पैदा हो गए और इस दौरान करीब 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिस ने 2361 लोगों को वहां से निकाला, इसके बाद देश भर में जमात से जुड़े करीब 9000 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया / हालांकि, इसे लेकर अब तक पुष्ट आंकड़ा अब तक नहीं आ पाया है कि तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कितने लोग शामिल होने आए थे, हालाँकि सरकारी सूत्रों ने एक टेंटेटिव लिस्ट जारी किया, जिसके मुताबिक करीब 41 देशों के 950 से अधिक नागरिक मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे /
अब खबर के अगले पहलु को समझिये दरअसल जो कुछ निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में हुआ और उसके बाद पुरे देश में कोरोना की हाहाकार मच गई तो क्या जालंधर-फगवाड़ा नैशनल हाइवे पर स्थित लवली प्रोफेशनल युनिवेर्सिटी जिसमें बाईट दिनों एक मेस कर्मचारी की मौत हो गई हालाँकि उसमें जाँच के बाद कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन मुंबई की रहने वाली कोरोना पोसिटिव छात्रा जिसके सीधे सम्पर्क में आये 300 के करीब छात्रों को होम क्वरांटाइन, लेकिन इन सबके सम्पर्क में रहने वाले करीब 2400 छात्रों को होस्टल में ही स्टाफ सहित क्वारंटाइन कर दिया गया /
.आपको यह भी बता दें कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कोरोना पॉजिटिव पाई गई पीड़ित छात्रा का फ़िलहाल कपूरथला स्थित सरकारी आईसोलेशन सैंटर में इलाज किया जा रहा है और उसके द्वारा दिए गए बयान के अनुसार जिस NRI के वह सम्पर्क में थी को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात कर रहा है, जिसका आज 24 घंटे से भी ज्यादा बीत जाने के बाद कुछ पता नहीं चल पाया है /
अब इस सारे घटनाक्रम की अगर बात करें तो सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जोकि अपने आप को देश की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी मानती है जिसमें हजारों की तादार में विद्यार्थी, अध्यापक व अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहते हैं को 14 मार्च को जो स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद करने के जो आदेश दिए गए थे के दिशा-निर्देश नहीं मिले थे, अगर नहीं तो क्या जब देश के प्रधानमंत्री ने खुद 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी के बारे में पता चलने के बावजूद भारी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी के अंदर क्यों मौजूद थे /
.लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी ने आखिर इतनी गिनती में यूनिवर्सिटी के अंदर विद्यार्थी और कर्मचारी मौजूद हैं की बात जिला प्रशासन को क्यों नहीं बताई और जब छात्रा के कोरोना होने का संदेश होने पर सिविल अस्पताल के कर्मचारियों की एम्बुलेंस यूनिवर्सिटी के अंदर जाने लगती है तो क्यों काफी समय तक एम्बुलेंस को यूनिवर्सिटी के अंदर नहीं जाने दिया गया साथ ही जिस लड़की में कोरोना संक्रमण पाए गए वह छात्रा 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद एक NRI के सम्पर्क में आई तो आई कैसे, क्या NRI लड़का यूनिवर्सिटी के अंदर दाखिल हुआ या फिर लड़की यूनिवर्सिटी के बाहर गई थी, अगर गई थी तो कैसे, कब और क्यों जबकि देश में ही नहीं पंजाब में लॉकडाउन के साथ-साथ कर्फ्यू भी लगा हुआ था /
.यह सभी ऐसे सवाल हैं जो यूनिवर्सिटी प्रबंधन को सवालों के घेरे में लेते हैं और सबसे बड़ी गंभीरता की बात तो यह है कि यूनिवर्सिटी के खिलाफ जिला प्रशासन कपूरथला व पुलिस ने कोई भी करवाई नहीं की है जबकि जिस निजामुद्दीन में जमातियों के मिलने और उनमें कोरोना संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई उसके बाद से लेकर अभी तक धर्म के नाम पर लगातार राजनीति हो रही है जोकि सरासर गलत है, हलांकि कुछ जमातियों ने इस दौरान कानून का साथ देने की बजाए कानून की उल्लंघन भी की जिसका खामियाजा जमात में शामिल होने और उसके बारे में पुलिस को सुचना नहीं देने वालों को उठाना पढ़ेगा /
.फ़िलहाल इस समय यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में क्वारंटाइन किये गए छात्रों और स्टॉफ को मिलकर करीब 2400 लोग शामिल हैं और सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होस्टल परिसर सहित यूनिवर्सिटी के इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और करोना वायरस से संबंधित सभी सावधानियों को स्वास्थय विभाग के दिशा र्निदेशो के अनुसार पूरा किया जा रहा है /
इस सारे घटनाक्रम के बाद देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे विजय सांपला ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मोदी को ट्वीट कर एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने तब्लीगी जमात मरकज दिल्ली की तरह जिला कपूरथला के अधीन पड़ती लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी ने भी सभी नियमों कि धज्जियां उड़ाने की बात कही है / इस दौरान पीटीबी न्यूज़ के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि हमें शक है की भूटान भेजे गए विद्यार्थी कोरोना संदिग्ध थे और इसीलिए सोची समझी साजिश के तहत यूनिवर्सिटी प्रबंधकों ने उन्हें भूटान विशेष विमान मगवा कर भेज दिया /
यही नहीं उन्होंने छात्रा के यूनिवर्सिटी से बाहर जाने और NRI के सम्पर्क में आने से लेकर मेस कर्मचारी जिसकी उम्र महज 21 वर्ष के करीब थी की मृत्यु होने के बाद कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पर भी सवाल उठाये और कहा कि देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी होने का गौरव होने का दावा करने वाल यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों ने कई बातों को इस दौरान छुपाया है / उन्होंने ने इस दौरान यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के भारी तादार में रुकने की बात जिला प्रशासन व पुलिस से छुपाने व कानून को मजाक समझने वाले प्रबंधकों की शिकायत मैने कर दी है और जब तक इनके खिलाफ कोई करवाई नहीं होती तो मैं तब तक पीछे नहीं हटने वाला /
वहीं जालंधर के युवा भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने भी पीटीबी न्यूज़ के साथ विशेष बातचीत के दौरान कहा कि LPU यूनिवर्सिटी ने देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है और साथ ही जिला प्रशासन कपूरथला द्वारा व पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों को किनारा करते हुए अपनी युनिवर्सिटी के हॉस्टल में करीब 2000 से भी ज्यादा बच्चों को स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी बंद रखने के पंजाब सरकार के दिए आदेशों के बाद भी रखे रखा /
.
यही नहीं इस दौरान जिला प्रशासन कपूरथला जोकि जिले में मिलने वाले कोरोना संक्रमण मरीज के पाए जाने के बाद पुरे इलाके को सील कर रहा है तो क्यों कोरोना पॉजिटिव छात्रा के तीन दिनों तक यूनिवर्सिटी को सील नहीं किया गया / उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन की राज्य और केंद्र में बैठे राजनेताओं के साथ सांठगाँठ है जिसकी वजह से पुरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है /
अब देखना यह होगा की आने वाले समय में (LPU) यानि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों व जिला प्रशासन कपूरथला के ऊपर जो इल्जाम पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता द्वारा लगाए गए हैं और उनकी और से जो शिकायत जिला स्तर के अधिकारीयों से लेकर राज्य व केंद्र सरकार तक की गई है का क्या परिणाम निकलता है या फिर कानून की अवहेलना करने करोड़पतियों को सरकार, अधिकारी बिना जाँच पड़ताल के ही छोड़ देते हैं /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
lovely professional university LPU seal due to corona virus quarantine in 2400 student hostels Jalandhar Complaint reached Prime Minister Modi Vijay Sampla Sheetal angural