.
dc and cp appealsmigrant labourers desirous of moving back to their natives states to felltherir forms online fo return Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : डिप्टी कमिश्नर जालन्धर श्री वरिंदर कुमार शर्मा एवं कमश्निर पुलिस श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज कहा कि मु२य मंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों जो अपने राज्य जाने के इच्छूक है को वापिस जाने की सुविधा प्रदान करने का फैसला लिया गया /
..
डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने प्रवासी मजदूरों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये कर्फ्यु के कारण पंजाब में फसे व्यक्तियों को उनके राज्य वापिस भेजने के लिए स्टैंडरड ओपरेटिंग प्रक्रियाओं (एस.ओ.पी) को जारी किया गया है / उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों अनुसार पंजाब में फसे व्य१ितयों को वापिस भेजने का अभियान 5 मई शूरू की जायेगी / उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पंजाब से बाहर जाने का इच्छूक है को एक आवेदन भरना पडेगा जो इस http://covidhelp.punjab.gov.in/PunjabOutRegistration.aspx. पर लिंक पर उपलब्ध है /
.डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह प्रोफार्मा पंजाब से बाहर जाने वाले परिवार /समूह की तरफ से 3 मई की सुबह तक भरा जा सकता है और एक बार किसी परिवार / समूह की तरफ से दिए गए लिंक पर प्रोफार्मा भर दिया जाता है तो उस परिवार /समूह को विशेष आई.डी. जारी की जायेगी / उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी 4 मई की शाम तक स्वास्थ्य जांच को पूर्ण कर लिया जायेगा / उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों में कोरोना वायरस से स६बन्धित कोई लक्षण नहीं पाया जायेंगा उनको स्वास्थ्य टीम द्वारा फार्म एफ जारी किया जायेगा /
.डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर द्वारा इससे संबंधित अतिरिक्त नगर निगम कमिशनर श्रीमती बबीता कलेर की अध्यक्षता में दस सदस्यता समिति का भी गठन किया गया जिस में सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह, डिप्टी कमिश्नर पुलिस बलकार सिंह, एस.पी. श्री आर.पी.एस. संधू, सहायक काम कमिश्नर बलजीत सिंह, जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र श्री भोला सिंह बराड, जनरल मैनेजर रोडवेज श्री नवराज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुरिन्दर नंगल, आई.एम.ए. प्रतिनिधि डा.पंकज पोल और स्टेशन मास्टर श्री रमेश बहल भी शामिल हैं /
.उन्होंने बताया कि यह समिति प्रवासी मजदूरों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके उनको आन लाईन प्रोफार्मा भरने में सहायता करेगी और इसके इलावा उद्योग और काम विभाग द्वारा भी आन लाईन प्रोफार्मों को भरने को विश्वसनीय बनाया जायेगा / इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल, अतिरि१त कमिश्नर नगर निगम श्रीमती बबीता कलेर, डिप्टी कमिश्नर पुलिस गुरमीत सिंह, श्री बलकार सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधु, सिविल सर्जन डॉ. गुरिन्दर कौर चावला, डॉ. सोभना और अन्य भी उपस्थित थे /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
dc and cp appealsmigrant labourers desirous of moving back to their natives states to felltherir forms online fo return Jalandhar