.
dog kills children in amritsar Village warpal Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Sad न्यूज़ अमृतसर : पंजाब के अमृतसर से एक दिल को दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गांव वरपाल में खूंखार आवारा कुत्तों ने दो साल के बच्चे को नोंच डाला / बच्चे के शरीर पर इतने जख्म हो गए थे कि उसकी मौत हो गई / बच्चा अपने परिवार का इकलौता बेटा था /
मृतक बच्चे के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे गुरसानदीप सिंह अपने खिलौने ट्रैक्टर के साथ खल रहा था / खेलते खेलते बच्चा घर से बाहर चला गया / बच्चा गली में पहुंचा तो वहां आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया / बच्चे को बचने का मौका ही नहीं मिला / बच्चे को कुत्तों का झुंड घसीटते हुए ले गया /
..
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चा रोता रहा, लेकिन किसी ने उसकी आवाज न सुनी / थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने गुरसानदीप सिंह की तलाश की तो उन्हें बच्चा नहीं मिला / काफी तलाश के बाद बच्चा खेत में मिला जहां उसके सिर, नाक और आंखों से खून बह रहा था /
..
बच्चे की हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया / इससे पहले कि बच्चे को अस्पताल ले जाया जाता बच्चे की मौत हो चुकी है / गुरसानदीप सिंह मां-बाप का इकलौता बेटा था / उसकी मौत से गांव में शोक व्याप्त हो गया /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
dog kills children in amritsar Village warpal Punjab