.
signs received regarding lockdown 5 very few restrictions will be imposed public will get more exemption Union Environment Minister Prakash Javadekar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ नई दिल्ली : लॉकडाऊन 4 खत्म होने को 1 ही दिन बचा है ऐसे में देश के सभी लोगों की निगाह अब 31 मई को खत्म हो रहे लॉकडाऊन के साथ लॉकडाउन 5.0 के नए दिशा-निर्देशों के ऊपर टिक्की हुई है / ऐसे में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज लॉकडाउन 5.0 को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि अब यह लॉकडाउन काफी हद तक कम हो जाएगा / यानी कि लोगों से कई तरह की पाबंदियां हटा ली जाएंगी / आज एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ने कहा कि लॉकडाउन 5.0 बिल्कुल साधारण होगा / इसमें कुछ ही इलाकों में पाबंदियां लगाई जाएंगी / बाकी जन जीवन को खोला जाएगा / यह समय हमेशा ऐसा ही चलेगा / लोगों को काफी हद तक छूट दे दी गई है और अब उम्मीद है कि सामान्य जीवन होगा /
..
उन्होंने कहा इस दौरान यह भी कहा कि अगर देश में समय रहते लॉकडाऊन का फैसला नहीं लिया जाता तो आज भारत में 50 लाख कोरोना के केस होते / लॉकडाउन के कारण आज भी हमारी जितनी जनसंख्या है उसके हिसाब से बहुत कम केस सामने आ रहे हैं /
.सूत्रों के मुताबिक देश के 13 शहरों दिल्ली, मुंबई, चेनई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर को छोडक़र बाकी सभी हिस्सों से पाबंदियों को हटाया जा सकता है / होटलों, मॉल्स और रेस्ट्रॉन्ट्स को भी 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है /
.इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चार महीनों की स्थिति ऐसी है कि जब कोरोना आया था तब देश में एक लैब थी / आज 100 से ज्यादा हैं / आज 800 कोविड अस्पताल हैं. तब एक भी नहीं था, हमारे यहां वेंटीलेटर्स बनने लगे, जबकि इससे पहले नहीं बनते थे / पीपीई किट सबसे ज्यादा हम बना रहे हैं /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
signs received regarding lockdown 5 very few restrictions will be imposed public will get more exemption Union Environment Minister Prakash Javadekar