PTB Crime न्यूज़ जालंधर : जिला जालंधर के हल्का फिल्लौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है / जहां के अधीन पड़ते नूरमहल थाना क्षेत्र के गोरायां के पास पासाला गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पसाला निवासी प्रत्यक्षदर्शी सुशील कुमार ने बताया कि गांव पासाला में मेला चल रहा था तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिससे दहशत का माहौल बन गया / एक सफेद जैन कार जिसमें कुछ युवक सवार थे ने कार को पीछे की ओर तेज गति से चलाना शुरू कर दिया और इसी दौरान पीछे से आ रहे दो प्रवासी श्रमिकों के ऊपर चढ़ गई जिसे दोनों युवक घायल हो गए और उनकी मौत हो गई /
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान पासला गांव के 75 वर्षीय राज कुमार और पासला गांव के 46 वर्षीय सुखल मंडल के पुत्र भोला शंकर के रूप में हुई है / इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अधिकारी SHO नूरमहिल हरदीप सिंह व DSP लखविंदर सिंह मल्ल ने घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है / पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी /