PTB City न्यूज़ कपूरथला : पंजाब सरकार पुलिस प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार युद्धस्तर पर बदलाव कर रही है / इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज जारी नए आदेश के अनुसार 2015 बैच के IPS नवनीत सिंह बैंस को कपूरथला का नया SSP नियुक्त कर दिया गया /
आपको यह भी बता दें कि इससे पहले IPS नवदीप सिंह बैंस पंजाब पुलिस के संयुक्त कमिश्नर जालंधर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे / उनको SSP राजबचन सिंह संधू के स्थान पर नया SSP कपूरथला नियुक्त किया गया है / वहीं SSP राजबचन सिंह संधू को AIG ट्रांसपोर्ट पंजाब चंडीगढ़ नया पदभार मिल गया है /
इस दौरान नव नव नयुक्त SSP नवदीप सिंह बैंस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आप आज से SSP कपूरथला के पद पर जिला कपूरथला को अपनी सेवाएं बेझिझक देंगे, लेकिन नशा तस्करी से लेकर अपराधी किस्म के लोगों को आज ही सख्त आदेश देते हैं की या तो वह जिले से अपना गलत कारोबार जो अभी भी कर रहे हैं को पूरी तरह ख़त्म कर दें, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें /