PTB News

Latest news
पंजाब, बीजेपी और अकाली दल को लगा बड़ा झटका, मुख्यमंत्री मान ने दोनों नेताओं को ज्वाइन करवाई आम आदमी ... High Court ने हथियारों को लेकर पंजाब सरकार को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, जालंधर के थाने से कुछ दुरी पर सि+र कटी ला+श मिलने से फैली सनसनी, जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें...
Translate

जालंधर जिले के सभी IMA सदस्यों ने दी चेतावनी, सभी अस्पतालों की इम‍रजेंसी सेवाएं होंगी बंद, कब से?

IMA came out in support of Dr Johal The members warned to stop the emergency services of all the hospitals in Jalandhar

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर जौहल अस्पताल के मालिक डॉ. बलजीत सिंह जौहल के खिलाफ देर रात दर्ज हुए मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब IMA डॉ. जौहल के समर्थन में आ गई है और उन्होंने जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS गुरशरण सिंह संधू से इस मामले में मुलाकात की /

इस मुलााकात के दौरान डॉ. आलोक, डॉ. नवजोत दहिया, डॉ. सुषमा चावला, डॉ. अमरजीत, डॉ. दीपक चावला आदि ने डॉ. जौहल का समर्थन करते हुए कहा कि डॉ. जौहल के खिलाफ गलत आरोपों के तहत जल्दबाजी में FIR दर्ज की गई है, इसलिए उनकी मांग है कि जल्द से जल्द से इस केस से डॉ. जौहल का नाम हटाया जाए /

IMA के सभी सदस्यों ने सयुंक्त रूप से कहा कि अगर डॉ. जौहल को राहत नहीं दी गई तो पूरे जालंधर जिले के निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखी जाएगी और सारी जिम्मेवारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी / पुलिस ने यह गलत FIR मौजूदा सरकार के बड़े नेताओं के दबाव में दर्ज किया है /

उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर सरकार ने इस ओर ध्यान ना दिया तो आने वाले समय में जिले का कोई भी डॉ. इमरजेंसी केस लेने से मना कर देगा जिसके कारण जो भी परेशानियां जनता को होगी उन सब की जिम्मेवारी मौजूदा सरकार व जिला पुलिस को होगी /

वहीं अगर प्रशासन ने इस ओर से इस मामले की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो जिले के सभी अस्पताल अपनी सभी इम‍रजेंसी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर देंगे और अगर फिर भी कुछ ना हुआ तो हॉस्पिटल को भी ताला लगा दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदार जिला प्रशासन, जिला पुलिस और मौजूदा सरकार की होगी /