PTB News

Latest news
Operation Sindoor के दौरान 'सेना ने अदम्य साहस के साथ आतंकियों को मिट्टी में मिलाया, BJP का आया पहला... भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद आज Share Market में मची हाहाकार, जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला,
Translate

आईवी वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 10 के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन,

Ivy World School-CBSE Result Grade 10 -2023

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में सी.बी.एस.ई के द्वारा दसवीं कक्षा के परिणाम घोषणा के बाद उल्लास का वातावरण। जिसमें आईवी वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ,सभी छात्रों ने अपने परिश्रम तथा आत्मबल का परिचय आज दिया। सी.बी.एस.ई परिणाम 2022-23 में छात्रों के शानदार प्रदर्शन के कारण स्कूल ने 100% परिणाम प्राप्त किया है।

बैच के 35% ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। इस सत्र के विद्यार्थियों में से टॉपर हरगुन बंगा ने 98.8% अंक प्राप्त किए , हिमांशु गुप्ता ने 98.4% अंक प्राप्त किए , ऋतिका शर्मा ने 98% अंक प्राप्त कर अपनी कर्तव्य निष्ठा तथा कर्मठता का परिमाण दिया । इस प्रकार विद्यार्थियों का आज का दिन अविस्मर्णीय बन गया।

जिसके लिए छात्रों ने कहा कि यदि हमे जीवन में सफलता के शिखर को छूना है तो हमें सच्ची लगन से परिश्रम करना चाहिए ताकि हम अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन से नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें। जिसके लिए छात्रों ने तथा उनके अभिभावकों ने विद्यालय की प्रबंधन कमेटी ,विद्यालय की प्राधानाचार्या जी का तथा सभी अध्यापकगणों के धन्यवाद किया और कहा कि यह सफलता गुरुजनों के मार्गदर्शन के बिना प्राप्त नहीं की जा सकती थी।

इसके साथ-साथ विद्यालय की संचालन करने वाले वासल ऐजुकेशन ग्रुप के मुख्याध्यक्ष श्री के. के वासल, विद्यालय के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष ईना वासल, सी. ई.ओ श्री राघव वासल तथा निर्देशिका अदिति वासल ,प्रधानाचार्या जी ने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि हमें आगे भी सभी विद्यार्थियों से ओर अच्छे परिणामों की कामना रहेगी । जिसके लिए विद्यालय पहले भी इसके लिए हर संभव प्रयास करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।

Latest News

Latest News