PTB Crime न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पढ़ने एक थाने के थानेदार को पुलिस ने रिश्वत कांड के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी यह कारवाई किसी ओर ने नहीं बल्कि खुद जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा द्वारा जाँच के बाद की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना रामा मंडी के प्रभारी पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में भी रहा है,
. .जिसने पिछले दिनों कई आपराधिक मामले भी हल किए थे ओर जनता व पुलिस अधिकारीयों से वाह-वाही लूटी थी, इसी बीच अब खुद थानेदार राजेश अरोड़ा ने खुद एक ऐसा कांड कर दिया, जिसके बाद उनके बाद जाँच हुई ओर पुलिस कमिश्नर जालंधर को एक्शन लेना पड़ाऔर SHO Rajesh Arora को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि थाना रामा मंडी के SHO Rajesh Arora ने रामा मंडी थाने के अधीन पड़ते
.
एक स्पा सेंटर में पहले रेड की ओर कुछ लोगों को वहां से पकड़ा ओर थाने ले आई। लेकिन बाद में उनको छोड़ने के लिए 3 लाख में सौदा तय हुआ। इस मामले की भनक जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा को लग गई ओर उन्होंने खुद इस मामले की जाँच कारवाई तो सारा कच्चा चिटठा सामने आ गया। जिसके बाद जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा ने सख्त कारवाई करते हुए
. .अपने ही SHO Rajesh Arora के खिलाफ FIR number जोकि 337 बताई जा रही है। केस में करप्शन एक्ट सहित IPC की धारा 342 के तहत केस दर्ज किया गया है। आपको यह भी बता दे कि यह मामला शुक्रवार को तड़के सुबह दर्ज किया गया है और SHO Rajesh Arora को थाना रमा मंडी थाने से ही हिरासत में ले लिया गया था। इस मामले में जब थाना बारादरी के SHO से सम्पर्क किया गया तो उनका फ़ोन व्यस्त जा रहा था, हालाँकि इस खबर के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है ओर मीडिया कर्मी लगातार पुलिस अधिकारीयों को फ़ोन करके इस मामले की जानकारी लेने में लगे हुए हैं।
. . . .