PTB News

Latest news
डॉ. पलक गुप्ता बौरी सीएसआर डायरेक्टर इनोसेंट हार्ट्स को समाज-कल्याण हेतु दिए गए योगदान के लिए किया ग... जालंधर : आज है धनतेरस, लोगों को होगी परेशानी, किसान फिर से धरने पर, जालंधर : Advocate मनदीप सिंह सचदेवा की बदौलत मिला, जालंधर के Immigration कारोबारी Sukhchain Singh Ra... Share Market में आज देखने को मिली तेजी, निवेशकों की वेल्थ 5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी, जालंधर : स्कूल के Head Teacher व Clerk ने मिल कर दिया बड़ा कांड, जाँच में जुटे अधिकारी भी रह गए हैरान... सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की अंतरस्कूल खेल प्रतियोगितायों का हुआ समापन्न, श्री चंदर मोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल ने केएमवी एक्सप्रेशंस ब्लॉग का किया उद्घाटन, एचएमवी ने नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में भव्य कौशल से उद्यमिता दिवाली मेला का आयोजन किया... आईवी वर्ल्ड स्कूल जालंधर के नन्हें छात्रों ने प्रस्तुत किए “ जीवन के रंग” हिमाचल में बनीं कैंसर, हार्ट अटैक और ब्लड शुगर से लेकर करीब 23 दवाएं, सैंपल हुए फेल,
Translate

कपूरथला : परिवार को विदेश भेजने का झांसा देकर मारी 4.80 लाख की ठगी,

punjab-kapurthala-wedding-girl-4-lakh-rupees-fraud

.

PTB Big न्यूज़ कपूरथला : पंजाब के जिला कपूरथला में एक युवती से शादी रचाने और परिवार को कनाडा भेजने का झांसा देकर 4.80 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी ASI नवीन कुमार बताया कि आरोपी को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

.

.

जानकारी अनुसार पीड़ित युवती रुपिंदर कौर निवासी गांव तलवंडी चौधरियां ने पुलिस को बताया कि वह गुरनाम सिंह निवासी गांव खीरिया जाट गोकन खेरी उत्तर प्रदेश को पहले से जानती थी। दोनों में बातचीत होती रहती थी। इस दौरान गुरनाम सिंह ने उसे शादी करने का वादा किया और कहा कि वह उससे शादी करने के बाद उसके भाई व परिवार को कनाडा भेज देगा।

.

.

इस दौरान आरोपी गुरनाम सिंह ने मेरे भाई और परिवार को कनाडा भेजने के नाम पर 4.80 लाख रुपए लिए। मगर उन्हें विदेश नहीं भेजा और न ही उसके साथ शादी की है। जब युवती ने दिए गए रुपए वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए और खाते की एंट्री के आधार पर आरोपी पर लगे आरोप सही पाए गए।

.

.

जिसके बाद थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने आरोपी गुरनाम सिंह के खिलाफ धारा 406, 420 आईपीसी व 13 पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ASI नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को नोटिस भेज कर बुलाया जायगा। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

.

Latest News