PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘Attach’ आज रिलीज़ हो गया है। इस गाने में सिद्धू मूसे वाला के साथ ब्रिटिश रैपर और गायक Fredo और स्टील बैगल्ज़ ने भी सहयोग किया है। नए गाने ‘Attach’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
. . . .बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर गाने ‘Attach’ की पहली झलक साझा की गई थी। दरअसल, गाने का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें तीनों गायक नजर आ रहे थे। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि यह गाना 30 अगस्त को विश्वभर में रिलीज़ हो रहा है।
. .पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन लोगों के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। लोग सिद्धू के कई हिट गानों की वजह से उन्हें याद करते हैं। सिद्धू के इस दुनिया से चले जाने के बाद भी उनके कई गाने रिलीज़ हो चुके हैं, जिनके लिए लोगों ने भारी समर्थन और प्यार दिखाया है।
.