PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर : 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को विजिलेंस विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार, फगवाड़ा : सिटी थाने के SHO को किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा मामला, बुरा फंसा जालंधर की प्रसिद्ध Immigration Company का मालिक, जालंधर के पुलिस कमिश्नर की बड़ी करवाई, SHO और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पंजाब के 43वें चीफ सेक्रेटरी ने संभाला पदभार, पंजाब के होम सेक्रेटरी सहित सभी सीनियर अधिकारी थे मौजू... बड़ी ख़बर ; ‘Star Health’ के करोड़ों ग्राहकों का डाटा हुआ लीक, हैकर ने रखी लाखों डॉलर कीमत, पंजाब : तीन मंजिला गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग, प्रेमी जोड़े की हुई दर्दनाक मौत, पांच लोग हुए बेहोश, बड़ी ख़बर, संत प्रेमानंद महराज पर आखिर किसने और क्यों लगाए गंभीर आरोप, डीएम से भी की गई शिकायत, नहीं रहे देश के सबसे प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में हुआ निधन, जालंधर के प्रसिद्ध Institute के Vice Chairman के खिलाफ दर्ज हुई FIR,
Translate

बुरा फंसा जालंधर की प्रसिद्ध Immigration Company का मालिक,

gujral-consultant-jalandhar-owner-brahmaraj-alias-sunny-alias-sam-gujral-was-arrested-by-jalandhar-commissionerate-police-fir-ragistered

पुलिस व जिला प्रशासन की आँखों में धूल झोंकर जनता को बना रहा था ठगी का शिकार,

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर इस समय Immigration का हब बन चूका है। इस हब में सिर्फ चुनिंदा लोग ही हैं जो Immigration Company का लाइसेंस लेकर अपना कारोबार चला रहे हैं, वहीं कुछ लोग बड़े नेताओं के साथ सेटिंग करके इस काम को कर रहे हैं, लेकिन इन सभी के बीच प्रसिद्ध Immigration Company Gujral Consultant & Immigration Services, 3rd Floor, Bedi Paradise, Opp. Residency Hotel, Near Bus Stand, Jalandhar के मालिक ब्रह्मराज उर्फ़ सन्नी गुजराल को जालंधर कमिश्नेरेट की स्पेशल ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया।

.

.

जानकारी अनुसार स्पेशल ब्रांच के एसीपी भरत मसीह ने FIR 221 बीएनएस की धारा 316, 318 अधीन मामला दर्ज कर ब्रह्मराज उर्फ़ सन्नी गुजराल जिसका कागजों में नाम ब्रह्मराज उर्फ़ सैम है, को गिरफ्तार किया था, लेकिन वीरवार को माननीय कोर्ट उसको निजी मुचलके पर छोड़ दिया, लेकिन उसके तुरंत बाद ब्रह्मराज उर्फ़ सन्नी गुजराल को कोर्ट के बाहर से ही पत्नी के साथ गाडी मे बैठते हुए फिर से गिरफ्तार कर लिया।

.

यह भी पढ़ें : जालंधर, पुलिस ने जिस बजुर्ग नाम वाला सक्श को पकड़ा, वह निकला 34-35 साल का नौजवान, शहर की प्रसिद्ध इमीग्रेशन का निकला मालिक, जाने पूरा मामला,

दरअसल अब उसका नाम गत दिनों नकली दस्तावेज तैयार करने वाले पकड़े गए पुष्कर गोयल पुत्र वरिंदर कुमार निवासी मेन बाजार नजदीक अट्टा चक्की कपूरथला हाल वासी कोठी नंबर 96-ग्रीन पार्क तथा वरिंदर कुमार पुत्र गुरचरण निवासी 253 मोता सिंह नगर की गिरफ़्तारी के बाद हुई पूछताश के बाद मामले में नामजद किया गया है। इसी मामले में पुष्कर गोयल संग ब्रह्मराज उर्फ़ सन्नी गुजराल भी काम करता था, जिसका रिकॉर्ड पुलिस को मिला है।

.

.

इस मामले में नकली मोहरें, जिसमें एम्बेसी तक की मोहरें शामिल हैं, के अतिरिक्त नकली व फर्जी दस्तावेज शामिल हैं। इस मामले में ब्रह्मराज उर्फ़ सन्नी गुजराल का देर शाम मेडिकल करवाया गया व बाद में जालंधर हाइट चौकी में Brahmaraj alias Sunny Gujral को लेजाकर पूछताछ की गई।

इस पुरे मामले में पुलिस अधिकारी ACP स्पेशल ब्रांच भरत मसीह का कहना है कि पुष्कर गोयल मामले में पूरी जांच उपरांत ही Brahmaraj alias Sunny Gujral को दोबारा गिरफ्तार किया गया है। गोयल संग सन्नी गुजराल का व्हाट्सप्प पर पूर्ण सम्पर्क था और वह दोनो आपस में काम भी करते थे। उन्होंने कहा कि Brahmaraj alias Sunny Gujral को आज यानी शुक्रवार को दोबारा माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।

.

.

आपको यह भी बता दें कि इसके पहले भी Brahmaraj alias Sunny Gujral अर्बन एस्टेट जालंधर में मकान मालिक व किराएदार के बीच हुई झड़प में की गई फायरिंग करने पर भी सुर्खियों में आया था और उस समय भी पुलिस ने उसके खिलाफ संगीन धाराओं सहित गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा था। आपको यह भी बता दें कि Brahmaraj alias Sunny Gujral को कई वरिष्ठ AAP नेताओं व BJP नेताओं का संरक्षण हासिल है।

.

.