PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की अंतरस्कूल खेल प्रतियोगितायों का हुआ समापन्न, श्री चंदर मोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल ने केएमवी एक्सप्रेशंस ब्लॉग का किया उद्घाटन, एचएमवी ने नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में भव्य कौशल से उद्यमिता दिवाली मेला का आयोजन किया... आईवी वर्ल्ड स्कूल जालंधर के नन्हें छात्रों ने प्रस्तुत किए “ जीवन के रंग” हिमाचल में बनीं कैंसर, हार्ट अटैक और ब्लड शुगर से लेकर करीब 23 दवाएं, सैंपल हुए फेल, कनाडा में (PR) की चाहत रखने वाले इच्छकों को लगा एक और झटका, पंजाब : आज फिर बंद रहेंगे 4 हाईवे, अनिश्चितकाल के लिए बंद का किया किसानों ने ऐलान, बड़ी ख़बर, पंजाब सरकार ने पंजाब पुलिस में तैनात 2 DSP सहित 7 पुलिस वाले किये सस्पेंड, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में किया गया धूम धाम से स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक अवसरों के लिए छात्रों के सर्वपक्षीय विकास हेतु वासल एजुकेशन द्वारा विशेष आयोज...
Translate

आईवी वर्ल्ड स्कूल जालंधर के नन्हें छात्रों ने प्रस्तुत किए “ जीवन के रंग”

ivy-world-school-organized-an-event-themed-colours-of-life

.

PTB News “शिक्षा” : वासल एजुकेशन के आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर में छात्रों ने ‘जीवन के रंग’ विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें नन्हें छात्रों ने लघु नाटिका के माध्यम से जीवन के विभिन्न उतार-चढावों को रंगों के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया। रंग एक ऐसी शक्ति है जो आत्मा को प्रभावित करती है।जैसे हरा रंग खुशहाली और उन्नति का प्रतीक है और नीला रंग आत्मविश्वास और सुरक्षा के भाव को दर्शाता है इस प्रकार हर रंग की अपनी एक अलग ही कहानी है।

.

.

‘जीवन के रंग’ थीम का उद्देश्य यह बताना था कि जीवन एक कैनवस है और यह व्यक्तियों पर निर्भर है कि वे इसे जीवंत रंगों से कैसे रंगते हैं। जिससे यह एक सुंदर कृति बन जाती है। इस कार्यक्रम ने छात्रों और दर्शकों के बीच रचनात्मकता आत्मअभिव्यक्ति और सकारात्मकता को बढ़ावा दिया।

.

.

वासल एजुकेशन के प्रधान श्री के.के वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी. ई.ओ श्री राघव वासल जी तथा निर्देशिका श्रीमती अदिती वासल जी ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी खूब प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई दी।विद्यालय की डायरेक्टर प्रधानाचार्या जी ने सभी छात्रों के बढ़िया प्रदर्शन के साथ साथ छात्रों के विशेष और उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रंशसा।

.

.

.