PTB Big Political न्यूज़ नई दिल्ली : ‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे ही सियासी जंग भी और रोचक होती जा रही है। यहां सियासी दल और सियासतदान नए-नए तरीकों से एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। खासकर बात करें बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तो यह लेवल कहीं ज्यादा है। दिल्ली चुनाव को लेकर चल रही सियासी जंग में शनिवार को चौंकाने वाला कारनामा देखने को मिला है।
. .भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अनोखे तरीके से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना निशाना बनाया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा शनिवार को यमुना के घाट पर पहुंचे। यहां उनके हाथ में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का कटआउट भी था। प्रवेश वर्मा ने नाव पर चढ़कर केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबो दिया।
. .बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ‘आप’ मुखिया का जो कटआउट लेकर पहुंचे थे उसमें अरविंद केजरीवाल कान पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कटआउट में ऊपर की तरफ यह भी लिखा गया है कि ‘मैं फेल हो गया, मुझे वोट मत देना। 2025 तक मैं यमुना साफ नहीं कर पाया। प्रवेश वर्मा के इ्स करारे तंज पर सियासी नया सियासी बवाल छिड़ना बिल्कुल तय माना जा रहा है। दो दिन पहले सीएम योगी ने भी दिल्ली में यमुना की सफाई का मुद्दा उठाया था।
. .वहीं, अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतरते हुए सीएम योगी को मथुरा में यमुना के जल से आचमन करने का चैंलेज दिया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी है। जबकि चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार दिल्ली की चुनावी जंग काफी दिलचस्प और करीबी मानी जा रही है। ऐसे में देखना अहम होगा कि कौन बाजी मारेगा।