PTB News

Latest news
एच.एम.वी. में रक्तदान कैंप का आयोजन, सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में शहीद भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, आईवी.वर्ल्ड .स्कूल जालंधर में 'एडवेंचर कैंप' का आयोजन, "युद्ध नशियां विरुद्ध", जालंधर में पुलिस अधिकारियों ने भार्गव कैंप में अवैध रूप से मादक पदार्थों की ... पंजाब में लगातार 3 दिन छुटियाँ, बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के संगीत गायन विभाग ने गुरबानी संगीत पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आ... सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानद... एच.एम.वी. मेें अन्तर्राष्ट्रीय पाई ( π) दिवस का आयोजन Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया,
Translate

आईवी.वर्ल्ड .स्कूल जालंधर में ‘एडवेंचर कैंप’ का आयोजन,

ivy-world-school-adventure-camp-2

.

PTB News “शिक्षा” : वासल एजुकेशन द्वारा संचालित आईवी. वर्ल्ड स्कूल में रोमांचकारी एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया ,जिसमें छात्रों को उत्साह और आनंद से भरा एक अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त किया।एडवेंचर कैंप के इस सुनियोजित कार्यक्रम में छात्रों को रोमांच से भरपूर विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिला।

.

.

शिविर की शुरुआत नृत्य ,संगीत,कला, कारपेंटरी,खेल मूर्तिकला आदि के क्षेत्र में अनुभवों पर आधारित गतिविधियों के साथ हुई। छात्रों को आश्चर्यजनक कर देने वाला जादू भी दिखाया गया।युवा आइवियन्स को स्पोर्ट क्लाइम्बिंग,मोगली वाॅक ,बाॅडी ज़ोरब,हाॅप -स्काॅच, कमांडो क्राॅलिंग, डबल ब्रिज क्लाइम्बिंग, हैमस्टर व्हीकर देने आदि विविध चुनौतीपूर्ण तथा रोमांचक गतिविधियों का हिस्सा बनने का अवसर मिला।

.

.

इस एडवेंचर कैंप में आइवियन्स ने विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न जीवन कौशल सीखकर उनमें महारत हासिल की और कुछ कलाओं के लिए अपनी क्षमता और जुनून का प्रयोग करके अपने समय का उचित उपयोग किया । इस कैंप का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न सामूहिक कार्य के महत्व को बताना तथा आत्म निर्भरता की भावना का विकास से अपना तथा सभी साथियों का नैतिक और मौलिक तोर विकास करना था।

.

.

वासल एजुकेशन के अध्यक्ष श्री के.के. वासल , चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल , उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल , सी.ई.ओ. श्री राघव वासल और निर्देशिका श्रीमती अदिति वासल ने इस एडवेंचर कैंप के आयोजन पर प्रशंसा व्यक्त की और अनुभव पर आधारित शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया।उन्होंने कहा कि इस तरह की रोचक और मनोरंजक गतिविधियाँ छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के उत्साह तथा साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वासल एजुकेशन विद्यार्थियों के उच्चस्तरीय शिक्षण के साथ सर्वपक्षीय विकास हेतु अपनी उच्चतम सेवाओं को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

.

.

Latest News