PTB News “शिक्षा” : सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में शहीद भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका संचालन कॉलेज निदेशक डॉ. एस. सी. शर्मा तथा एनसीसी, एनएसएस, रेड रिबन क्लब आदि विभागों की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।
. ..
यह शिविर रक्तदान बैंक सिविल अस्पताल जालंधर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस शिविर में ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कॉलेज के एम.डी. प्रो मनहर अरोड़ा और कॉलेज प्राचार्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में सभी एन.सी.सी और एन.एस.एस कैडेटों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ग्रुप के चेयरमैन ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया, प्रमाण पत्र वितरित किए तथा जलपान वितरित किया।
. . .