PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले में निर्दोष नागरिकों के हताहत होने का हृदयविदारक समाचार सुनकर मन दुःखी है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
. .सुशील रिंकू ने कहा कि निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस हमले के अपराधियों को अपने जघन्य कृत्य की बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि देश के सभी राजनैतिक दलों को मिलकर एक स्वर में आतंकवाद के हर रूप का विरोध करना होगा। इस जघन्य और कायरतापूर्ण कृत्य के अपराधियों और उनका समर्थन करने वालों को जल्द से जल्द
. .न्याय के कटघरे में लाना ही आंतकवाद का मुहंतोड़ जवाब होगा। सुशील रिंकू ने आगे यह भी कहा कि पहलगाम हमला मानवता के दुश्मनों द्वारा किया गया घृणित कार्य, अमानवीय और तिरस्कार के योग्य है। उन्होंने माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माननीय गृहमंत्री अमित शाह से आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वाले पाकिस्तान को जल्द ही सबक
. .सिखाने की मांग करते हुए कहा कि यह खेल पाकिस्तान ने शुरू किया है, लेकिन पूरे देश को पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार और भारतीय जवान इसे खत्म करेंगे। जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा आतंकियों के इस कुकृत्य का करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की।