PTB News

Latest news
भारत ने पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका, इन सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के साथ हुआ दुष्कर्म! मचा हड़कंप, पड़ताल से सच आया सामने, विवादों के बाद सुर्ख़ियों में आई इस मस्जिद को गिराने के दिए आदेश, निचली दो मंजिलें भी निकली अवैध, इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने शानदार नतीजों के माध्यम से दिखाई सफलता की राह, पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत में आर्मी स्कूल-एयर फोर्स की वेबसाइट पर किया साइबर अटैक, बड़ी ख़बर, देश में बढ़ रहे लगातार गैंगरेप केस के मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय गानों पर पाकिस्तान ने लगाई पूरी तरह रोक, आखिर क्यों लिया फैसला, जाने कारण, अयोध्या, राम पथ के इलाके में नहीं होगी इन चीजों की बिक्री, विज्ञापन पर भी लगाई रोक, पंजाब, यात्रियों से भरी बस हुए हादसे का शिकार, चालक सहित आधा दर्जन के करीब यात्री हुए घायल, Supreme Court ने पहलगाम हमले पर याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला,
Translate

विवादों के बाद सुर्ख़ियों में आई इस मस्जिद को गिराने के दिए आदेश, निचली दो मंजिलें भी निकली अवैध,

sanjauli-mosque-illegal-construction-demolition-case-big-decision-in-mc-court-shimla-himachal-pardesh

PTB Big न्यूज़ शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर की संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण गिराने के मामले पर शनिवार को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में सुनवाई हुई। एमसी कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मस्जिद की निचली दो मंजिलों को भी अवैध करार देते हुए इन्हें गिराने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस तरह अब पूरी पांच मंजिला संजौली मस्जिद अवैध करार दी गई है।

.

.

इससे पहले कोर्ट ने ऊपरी तीन मंजिलों को अवैध माना था। वहीं निचली दो मंजिलों के राजस्व रिकॉर्ड को लेकर जवाब देने को कहा गया था। वक्फ बोर्ड दावा कर रहा था कि निचली दो मंजिल पुरानी है और यह बोर्ड की जमीन पर बनी है। हालांकि, इसका कोई राजस्व रिकॉर्ड कोर्ट में पेश नहीं किया गया, जिसके बाद शनिवार को कोर्ट ने निचली दो मंजिलों को भी

.

अवैध करार देते हुए इन्हें गिराने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट में वक्फ बोर्ड मस्जिद की जमीन के मालिकाना हक को लेकर वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया है। संजौली के रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अधिवक्ता जगत पाल ने फैसले की जानकारी दी। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में 3 मई तक हर हाल में सारा अवैध निर्माण गिराने और निचली मंजिलों का राजस्व रिकॉर्ड पेश करने के आदेश दिए थे।

.

.

इसी को लेकर शनिवार को सुनवाई हुई। प्रदेश हाईकोर्ट ने भी छह हफ्ते के भीतर इस मामले की सुनवाई पूरी करने के आदेश दिए हैं। यह समयावधि 8 मई को खत्म हो रही है लेकिन इससे पहले ही मामले में कोर्ट ने अंतिम आदेश पारित कर दिए हैं। उधर, मस्जिद कमेटी ने पहले से अवैध घोषित निर्माण गिराने का काम जोरों से चलाया लेकिन अभी यह पूरा नहीं हुआ है।

.

Latest News