PTB Big न्यूज़ जालंधर : Eastwood Firing Case में 18 दिन बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी सुखा निवासी तल्हन गांव (जालंधर) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 14 अक्तूबर को हुई उस वारदात की जांच में एक बड़ी प्रगति मानी जा रही है, जिसमें सुरक्षा गार्ड संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ था। फगवाड़ा एसपी मधवी शर्मा (Phagwara SP Madhavi Sharma) ने बताया कि पुलिस पहले ही
.तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अब पांच और सहयोगियों की पहचान की गई है, जिनकी तलाश जारी है। पहचाने गए नए आरोपी सहभा, रक्षत, करतारपुर, नीरज और राज वर्मा बताए जा रहे हैं, जिनका हमले में सीधा हाथ माना जा रहा है। एसएसपी गौरव तोरा (SSP Gaurav Toora) ने बताया कि कपूरथला और जालंधर जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही है और पुलिस को भरोसा है कि बाकी आरोपी भी जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे। पुलिस जांच में सामने आया कि
. .सुखा पहले ईस्टवुड (Eastwood) गांव के एक आइसक्रीम पार्लर में काम करता था, लेकिन सहकर्मियों से बार-बार झगड़े और उत्पीड़न की शिकायतों के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। बताया जा रहा है कि सुखा कई बार दोबारा पार्लर के पास पहुंचने की कोशिश करता था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स ने उसे रोक दिया था। पुलिस को शक है कि यह हमला बदले की भावना से प्रेरित था।
. .14 अक्तूबर की शाम, सुखा पांच-छह साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर सुरक्षा पोस्ट पर पहुंचा था। डीएसपी भारत भूषण के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि एक लंबे बालों वाला युवक नजदीक से गोली चलाता दिखाई दिया। गोली संदीप कुमार के मोबाइल फोन से टकराई, जिससे फोन फट गया और उसके शरीर पर जलने के साथ-साथ गोली के घाव भी बने। गोली उसकी जांघ में फंस गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया।
. .हमलावर इसके बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक खाली कारतूस बरामद किया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान और उनके भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके। एसपी मधवी शर्मा (SP Madhavi Sharma) ने कहा कि सभी गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और
.कई सुरागों पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। घायल गार्ड संदीप कुमार को जालंधर के जोहल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार रात उसकी सर्जरी की गई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उसकी हालत अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में स्वस्थ हो रहा है। पुलिस की जांच जारी।

















































