PTB News

Latest news
Whatsapp का डेटा शेयरिंग करने वाले करोड़ों यूजर्स के काम की खबर, Donald Trump को लगा बड़ा झटका, माननीय अदालत ने Trump के बड़े फैसले पर लगाई रोक, PCS SD कॉलेज फॉर विमेन में जालंधर में 50वें उत्सव का किया गया भव्य आयोजन, पंजाब पुलिस के ASI और CRPF जवान में हुई जमकर हाथापाई, जाने पूरा मामला, पंजाब, अब 2 साल के बच्चे पर चढ़ी कार, दोनों टायर चढ़े ऊपर, महिला चला रही थी गाड़ी, पंजाब, भाखड़ा नहर से मिली हिमाचल प्रदेश लड़की के शव को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, बड़ी ख़बर, कपिल शर्मा, राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने नया बिजली कनेक्शन जारी करने की निर्धारित की समय-सीमा, अस्पतालों में समय से पहले डिलीवरी की मांग कर रही गर्भवती महिलाओं की बढ़ाई सरकार ने चिंता, इनोसेंट हार्ट्स कैंट जंडियाला रोड के छात्र श्रेयांश जैन का चैॅस चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन,
Translate

Donald Trump को लगा बड़ा झटका, माननीय अदालत ने Trump के बड़े फैसले पर लगाई रोक,

big-setback-donald-trump-court-stays-order-to-end-birthright-citizenship

PTB Big न्यूज़ वाशिंगटन : अमेरिका की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी किए गए बर्थराइट सिटिजनशिप समाप्त करने के आदेश को असंवैधानिक ठहराते हुए उसे रोक दिया है। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत उन लोगों की नागरिकता छिनने की धमकी थी जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं थे लेकिन वे जन्म के आधार पर अमेरिकी नागरिक थे।

.

डेमोक्रेट्स के नेतृत्व वाले चार राज्यों – वाशिंगटन, एरिजोना, इलिनोइस और ओरेगन – ने ट्रंप के आदेश के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई के पश्चात् यूएस डिस्ट्रिक्ट जज जॉन कॉफनर ने ट्रंप के आदेश को लागू होने से रोक दिया है। कोर्ट ने एक अस्थायी आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह आदेश अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन का उल्लंघन करता है। 

.

.

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करते ही बर्थराइट सिटिजनशिप को समाप्त करने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत 20 फरवरी से उन व्यक्तियों की नागरिकता रद्द की जानी थी जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं थे, जिससे उनकी ‘अवैध’ नागरिकता समाप्त हो जाती। 

.

डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने कहा कि ट्रंप का आदेश अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन के नागरिकता खंड में निहित अधिकार का उल्लंघन करता है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि अमेरिका में जन्मे किसी भी व्यक्ति को देश का नागरिक माना जाएगा। एक प्रतिनिधि ने कहा, यह मेरे दिमाग को झकझोर देता है। यह स्पष्ट रूप से असंवैधानिक आदेश है।

.

.

ट्रंप ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अमेरिकी एजेंसियों को निर्देश दिया था कि वे ऐसे बच्चों की नागरिकता स्वीकार न करें जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं। हालांकि, अदालत के आदेश के बाद यह आदेश फिलहाल लागू नहीं हो पाएगा। इस फैसले के साथ ट्रंप का बर्थराइट सिटिजनशिप समाप्त करने का प्रयास असफल रहा है, और यह मामला आगे भी कानूनी लड़ाइयों का विषय बना रह सकता है।

.

Latest News