PTB Political न्यूज़ जालंधर : आज जहां आप पार्टी ने जालंधर वेस्ट में होने वाले उपचुनवों के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया। वहीं अभी-अभी बीजेपी ने भी जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए पूर्व विधायक शीतल अंगुराल जोकि पहले आप पार्टी के विधायक थे के इस्तीफा देने के बाद जोकि अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
.
आपको यह भी बता दें कि अंगुराल पहले भी इस सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक बने थे। लोकसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी में चले गये थे और उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गयी थी। अब बीजेपी ने उन्हें यहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं अभी तक अकाली दल और कांग्रेस को मजबूत दावेदार अभी तक नहीं मिला है और दोनों पार्टियां उम्मीदवार की घोषणा के लिए कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती।
. . .