PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

आज से शुरू होने जा रहा बजट सत्र 2025, देश की जनता की निगाह 8वें बजट पर, क्या है इस बार खास,

budget-session-2025-starting-from-today-many-bills-will-be-presented-minister-nirmala-sitharaman

PTB Big न्यूज़ नई दिल्ली : आज यानी 31 जनवरी शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह 11 बजे लोकसभा में संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही बजट सत्र 2025 की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इस सत्र का पहला चरण आज से आगामी 13 फरवरी तक चलेगा। इस बार का बजट सत्र आज 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।

.

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी। जहां बजट सत्र आज 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। वहीं इसमें 9 बैठकें होंगी। इसके बाद PM मोदी आगामी 6 फरवरी को राज्यसभा में बहस का जवाब दे सकते हैं। वहीं खबर है कि, आगामी 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद संसद को दोनों सदनों में कुल 16 बिल आ सकते हैं।

.

.

इसमें वक्फ अमेंडमेंट बिल समेत 12 बिल 2024 के मानसून और विंटर सेशन में लाए गए थे। इन पुराने बिलों में वक्फ अमेंडमेंट बिल सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन बिलों के दौरान ही संसद में विपक्ष का खुलकर विरोध भी देखने को मिल सकता है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आगामी बजट सत्र में आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पेश किए जाने की उम्मीद है।

.

सूत्रों कि मानें तो इस विधेयक का उद्देश्य आव्रजन और विदेशियों से संबंधित विभिन्न सेवाओं को सुव्यवस्थित करना है, जिसमें भारत में उनका प्रवेश, निकास और प्रवास भी शामिल है। जानकारी दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी शुक्रवार को 2024-25 की आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी। समीक्षा चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के आकलन के साथ देश के सामने आने वाली चुनौतियों को बयान करती है।

.

.

केंद्रीय बजट से पहले संसद में पेश होने वाली आर्थिक समीक्षा सुधारों और विकास का खाका भी प्रदान करती है। इस समीक्षा में धीमी वृद्धि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट और खपत के लिए कम मांग जैसी प्रमुख गतिविधियों के बारे में विस्तार से आकलन प्रदान किये जाने की उम्मीद है। गरीबी उन्मूलन, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास और वित्तीय क्षेत्र से संबंधित चुनौतियों को लेकर समीक्षा में प्राय: नये और लीक से हटकर विचार दिये जाते हैं।

.

Latest News