पंजाब और हिमाचल प्रदेश दोनों पड़ोसी राज्य हैं। दोनों राज्यों की सीमाएं पठानकोट से लेकर ऊना और सोलन के बद्दी तक एक-दूसरे से सटी हुई हैं। दोनों प्रदेशों के लोग एक-दूसरे राज्यों में नौकरी पेशा और कारोबार तक करते हैं। लेकिन इन दिनों दोनों ही राज्यों में तनातनी का माहौल बना हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच आपसी भाईचारे को खत्म करने की कोशिशें हो रही हैं।
. .ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों राज्यों के बीच खालीस्तानी भिंडरावाले के झंडों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद पंजाब से हिमाचल प्रदेश आ रहे सिख युवकों की बाइकों पर लगाए गए बड़े-बड़े झंडे, जिनमें भिंडरावाले की फोटो लगी है और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मनाली में पुलिस ने इन बाइक सवारों के चालान काटे और स्थानीय लोगों ने इनका विरोध किया। धीरे-धीरे इस विरोध की आग फैलने लगी और अब पंजाब के होशियारपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम
. .(एचआरटीसी) की बसों पर खालीस्तानी भिंडरावाले के पोस्टर चस्पा किए गए। विवाद यहीं नहीं थमा बीते रोज मंगलवार शाम को मोहाली के खरड़ में हिमाचल रोडवेज की बस पर दो युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फोन किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच हिमाचल रोडवेज बसों पर भिंडरावाला पोस्टर लगाए जाने
. .और बसों पर हमले के मामले में टेलीफोनिक बात हुई है। बीते दिनों हिमाचल में दो पहिया वाहनों पर सवार पंजाबी युवकों द्वारा भिंडरावाले की फोटो और झंडा लगाकर यात्रा करने पर हिमाचल पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई के मुद्दों पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों में बात हुई। इस टेलिफोनिक बातचीत में पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू को आश्वासन दिलाया कि बीते रोज मोहाली के खरड़ में हिमाचल रोडवेज के बस पर हुए हमले में पुलिस कार्रवाई करेगी।
.सीएम मान ने उन्हें यह सूचना दी कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव इस मामले को खुद देख रहे हैं। वहीं होशियारपुर की घटना के मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हिमाचल के सीएम सुक्खू ने कहा कि पंजाब हमेशा उनके बड़े भाई की भूमिका में रहा है। पंजाब से आने वाले हर यात्रियों का हिमाचल में ध्यान रखा जाएगा। वह पंजाब और पंजाब के लोगों का दिल से आदर और सम्मान करते हैं।