PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर में बीते दिनों से किसानों द्वारा लगाए गए धरने को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गन्ने के मुद्दे को लेकर रेल ट्रैक जाम करने वाले किसानों ने धरना उठा लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान यूनियनों को आज चंडीगढ़ में बैठक के लिए बुलाया है। हालांकि नेशनल हाईवे अभी जाम ही रहेगा।
. .किसान यूनियनों के साथ मुख्यमंत्री निवास पर सीएम मीटिंग करेंगे। मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले भी किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि सड़कें बातचीत के लिए नहीं होती, रास्ते बंद करने से आम लोगों को परेशानी होती है। मुख्यमंत्री ने किसानों से रास्ते न बंद करने का अनुरोध किया था। जालंधर के धन्नो वाली के पास पिछले चार दिनों से किसान नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
..
प्रदर्शन के कारण दिल्ली जम्मू हाईवे पूरी तरह से बंद है। किसान गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेशनल हाईवे पर टेंट लगाकर बैठे हैं और उसके किनारे सर्विस लेन को ट्रैफिक के लिए खोला गया है। बुधवार को भी चंडीगढ़ में किसानों की एक बैठक होनी थी, जो नहीं हो सकी। इससे नाराज किसानों ने एलान किया कि जब तक सरकार गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग नहीं मान लेती, तब तक धरना जारी रहेगा।
. . . .