PTB News

Latest news
एचएमवी में ओपन माइक इवेंट के साथ मनाया वल्र्ड रेडियो डे सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मनाया मातृ पितृ एवं गुरु पूजन दिवस, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने IT तथा मैनेजमेंट छात्रों के लिए प्रभावी इंडस्ट्रियल विज़ि... Deport Case, भारतीयों का एक और आ रहा जहाज पंजाब, किस दिन होगी लैंडिंग पंजाब में फिर हुआ छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School-College और दफ्तर, Donkey Route के काले कारोबार का काला सच, आखिर कैसे कानूनी कार्रवाई से बच निकलते हैं अवैध एजेंट, पंजाब, फौजी ने सरपंच के भाई को मारी गोली, गली को लेकर हुई थी बहस, फैली सनसनी, अमेरिका से डिपोर्ट किये गए भारतियों के बाद PM खुद पहुंचे अमेरिका, ट्रम्प से भी करेंगे मुलाकात, किन म... बड़ी ख़बर, अवैध कंपनी Milestone Immigration, Greenland Overseas से लेकर कईयों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कर... बड़ी ख़बर, तीन टावर, 150 करोड़ में 300 कमरे में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर,
Translate

पंजाब में नहीं थम रहा गन कल्चर, सरपंच के बेटे की शादी में डीजे पर चल रहा था भंगड़ा, तभी होने लगी फायरिंग,

firing-at-wedding-of-sarpanch-son-in-hoshiarpur-police-case-video-viral-in-district-hoshiarpur

PTB Big न्यूज़ होशियारपुर : पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन कल्चर को लेकर सख्ती दिखाते हुए करीब तीन साल पहले हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। पंजाब सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी भी की थी। गाइडलाइन में कहा गया है कि हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन सख्त वर्जित होगा। बावजूद अभी भी पंजाब में हर्ष फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। समारोहों में जश्न मनाने के लिए फायरिंग किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा।

.

ताजा मामला होशियारपुर के गढ़दीवाला इलाके के गांव खुर्दां का है। गांव में एक शादी के दौरान डीजे पर बज रहे गानों की धुन पर नाच रहे कुछ नौजवानों ने अपने हथियारों से सरेआम लगातार कई राउंड हवाई फायरिंग की। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। पुलिस ने मामले में फायरिंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार गांव खुर्दां के सरपंच जसपाल सिंह के छोटे बेटे

.

.

मनप्रीत सिंह की शादी में उसके परिजन और अन्य रिश्तेदार डीजे पर भंगड़ा डाल रहे थे। इसी दौरान गांव खुर्दां निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी व उसके साथ 3-4 अज्ञात नौजवानों ने हवाई फायरिंग की, जिससे दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी व 3-4 अन्य नौजवानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

.

.

इस संबंध में डीएसपी टांडा दविंदर सिंह बाजवा ने बताया कि मामले में गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी व अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके फायरिंग में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल और गन भी जब्त की गई है। आरोपी फिलहाल फरार हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों के असलहों के लाइसेंस भी रद्द किया जाएंगे।

.

.

क्या है पंजाब सरकार की गाइडलाइन:—
गाइडलाइन के अनुसार हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन (सोशल मीडिया पर प्रदर्शन सहित) सख्त वर्जित होगा। हथियारों या हिंसा का महिमामंडन करने वाले गाने भी वर्जित होंगे। एफआईआर दर्ज की जाएगी और किसी भी समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हथियारों का जल्दबाजी या लापरवाह उपयोग या जश्न की फायरिंग में जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाए, एक दंडनीय अपराध होगा। क्योंकि उल्लंघन करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Latest News