PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) के छात्र ने नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी, एच.एम.वी. में ‘हारमनी विद गिटार’ कोर्स सम्पन, खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी ख़बर, जालंधर के ग्राहक को पंजाब के बैंक को देना होगा हर्जाना, जानें पूरा मामला, पंजाब, 6 रुपये से चमकी शख्स की किस्मत, रातों रात बन गया करोड़पति, 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लुटेरों ने की लाखों की लूट, गहने-नकदी लेकर हुए फरार, जालंधर, डेरा बल्लां के संत निरंजन दास को मिली हत्या की धमकी, समाज के लोगों में रोष, PM मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले बैक-टू-बैक हुए दो जोरदार धमाके, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी व फोरेंस... इनोसेंट हार्ट्स का दिव्यम सचदेवा बैडमिंटन वर्ल्ड स्कूल गेम्स के लिए चयनित : बना भारतीय टीम का हिस्सा... प्राचार्य प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने केएमवी की राष्ट्रीय चैंपियन निकिता चौहान को किया सम्मानि...
Translate

खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी ख़बर,

good-news-for-devotees-visiting-khatushyam

.

PTB न्यूज़ “धार्मिक” : खाटूश्याम के भक्त देशभर में है और उनके मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं।अब श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आना-जाना आसान होगा। खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। गौरतलब है कि, शनिवार, रविवार, एकादशी और द्वादशी के दौरान भक्तों की संख्या में वृद्धि के कारण बाबा के दरबार में भीड़ हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए

.

.

नई सड़क का निर्माण किया गया है। आपको बता दें कि सीकर में स्थित खाटूश्याम मंदिर में लगने वाला मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है। मंदिर में लाखों श्रद्धालु बाबा श्यामजी के दर्शन के लिए आते हैं। उन सभी श्रद्धालुओं के लिए ये एक अच्छी खबर है। मंदिर में पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते रहते हैं।

.

.

गौरतलब है कि, खाटूश्याम जी की यात्रा के लिए अधिकांश तीर्थयात्री रिंग रोड का उपयोग करते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए, सरल और आसान मार्ग तैयार किया गया है, ताकि वे आसानी से खाटू श्याम जी आ सकें और बाबा श्याम के दर्शन कर सकें। खाटूश्यामजी से जयपुर देहात की अंतिम सीमा पर स्थित किशनगढ़ रेनवाल तक स्टेट हाईवे बनाया गया है।

.

.

बाबा श्याम के भक्तों के लिए इस मार्ग को आसान बनाने के लिए नेशनल हाईवे को लगभग 30 से 45 किमी लंबा बनाया गया है। स्टेट हाईवे की सड़क को नेशनल हाईवे की तरह चौड़ा किया गया है ताकि मेले के दौरान भी भीड़ से सड़क अवरुद्ध न हो। आपको ये भी बता दें कि, खाटूश्यामजी के फाल्गुनी वार्षिक लक्खी मेले में लाखों श्रद्धालु जाते हैं। इस दौरान भीड़ के कारण आसपास के इलाके की सड़कें बंद हो जाती हैं,

.

.

जिससे पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जयपुर से कालवाड़ होते हुए जोबनेर और किशनगढ़ रेनवाल से पचकोड़िया तक सीधी खाटूश्यामजी सड़क बनने से रींगस से खाटू श्यामजी जाने वाले सफर में करीब 15 से 20 किमी का अंतर आएगा। फिलहाल, इस सड़क का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है, जोकि करीब एक महीने बाद तैयार हो जाएगा। इसके बाद यह सड़क श्रद्धालुओं के लिए खोल दी जाएगी।

Latest News