PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानद... एच.एम.वी. मेें अन्तर्राष्ट्रीय पाई ( π) दिवस का आयोजन Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स ने "इंटरव्यू स्किल्स व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पर आयोजित की वर्कशॉप, सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा चारवी कपूर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया ग्रुप का नाम, आम आदमीं पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बात, HRTC बसों को लेकर CM पंजाब ने कही बड़... जालंधर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को पकड़ा, कहा-चोर... पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स को अभी करना होगा कई चुनौतियों का सामना,
Translate

जालंधर पुलिस व आतंकी लांडा गैंग में हुई मुठभेड़, 50 से ज्यादा राउंड हुई फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी व 1 गैंगस्टर को लगी गोली,

jalandhar-police-50-bullets-firing-between-and-miscreants-terrorist-landa-two-associates-arrested

PTB Big न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जिला जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां जालंधर पुलिस और आतंकी लखबीर सिंह लांडा उर्फ लांडा हरीके के गुर्गों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है। इस दौरान 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। जिसमें 2 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं। आतंकी लांडा का भी एक साथी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। गांव कंगनीवाल में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लांडा हरीके के दोनों गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

.

उनसे 7 अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। इन गैंगस्टरों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया X पर इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्टाफ को लांडा के गुर्गों के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद उन्होंने उनका पता करना शुरू कर दिया। जब उन्हें लोकेशन मिली तो पुलिस टीम ने उनको घेरना शुरू कर दिया।

jalandhar-police-50-bullets-firing-between-and-miscreants-terrorist-landa-two-associates-arrested

दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखा तो फायरिंग कर दी। जिसमें 2 पुलिस कर्मचारी जख्मी हो गए। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई जबरदस्त क्रॉस फायरिंग में एक गैंगस्टर को गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घायल और उसके दूसरे साथी गैंगस्टर को पकड़ लिया। घायल पुलिसकर्मियों और गैंगस्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

.

.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक क्राइम ब्रांच के इंचार्ज रविंदर कुमार की टीम ने ये एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर में जख्मी हुए गैंगस्टर का साथी सिर्फ 17 साल का है। पुलिस द्वारा खुद उठाकर जख्मी गैंगस्टर को इलाज के लिए लाया गया। क्राइम ब्रांच की टीम के मुताबिक इनपुट के बाद उन्होंने खेतों में घुसकर चारों और से दोनों आरोपियों को घेरा हुआ था। गोलियां चलाने से पहले पुलिस ने तुरंत एरिया खाली करा दिया था। इसके अलावा गांव वालों को घर के भीतर ही रहने को कहा था।

jalandhar-police-50-bullets-firing-between-and-miscreants-terrorist-landa-two-associates-arrested

पुलिस के मुताबिक यह दोनों गैंगस्टर लांडा के लिए फिरौती और हथियार सप्लाई का काम कर रहे थे। पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये दोनों गुर्गे पंजाब के कई जिलों में जबरन वसूली समेत कई तरह के बड़े अपराध कर रहे थे। पुलिस जांच में जुटी है कि यह लांडा के टच में कैसे थे और कौन सी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। एनकाउंटर के बाद जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

.

.

आपको यह भी बता दें कि लखबीर लांडा पंजाब में अमृतसर जिले के तरनतारन स्थित हरिके कस्बा के गांव किरियन का रहने वाला है। वह 2017 में कनाडा भाग गया था। इसके बाद वह पंजाब में फिरौती और हमले करवाने जैसी आपराधिक गतिविधियां करने लगा। इसके बाद वह पाकिस्तान बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के टच में आया। जिसके बाद वह खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ गया और देश विरोधी साजिशें रचना लगा।

.

.

.

Latest News