PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, औरंगजेब विवाद के बाद देश के इस शहर में भड़की हिंसा, पंजाब के थानों में अब दो साल का होगा मुंशी का कार्यकाल, SSP व SHO के परफामेंस की होगी Study, DGP पंज... King of Robotic Knee Replacement के माहिर डॉ. हरप्रीत सिंह को किया गया Germany में आमंत्रित, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप इंस्टीट्यूट्स 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फिर से चमका इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्रों ने एपी रिफाइनरी प्राइवेट ल... एच.एम.वी. चिकित्सीय गठबंधन पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का रहा 100% परिणाम, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सतत ऊर्जा के लिए बायोगैस उत्पादन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अभिभावक-शिक्षक बैठक का किया आयोजन, पुलिस में योग्यता परीक्षा से होगी थानों में SHO की नियुक्ति, आखिर क्यों लागू किया गया नियम,
Translate

बड़ी ख़बर, पंजाब के युवक ने कोर्ट परिसर में पूर्व विधायक पर हमले की नियत से चलाई गोलियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

himachal-pardesh-bilaspur-firing-court-complex-punjab-accused-arrested

.

PTB Crime न्यूज़ बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब देखते ही देखते एक युवक ने अधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स बिलासपुर रेफर किया गया। घायल की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

.

.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाला आरोपी सन्नी गिल पुत्र जिंदर सिंह पंजाब के लुधियाना में किला मोहल्ला का रहने वाला है और वहां कसाई की दुकान में झाड़ू मारने का काम करता है। आरोपी ने क्यों और किसके कहने पर गोली मारी, पुलिस इसकी आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, कांग्रेस के बिलासपुर से

.

.

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चार महीने पहले हमले का मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल अपने साथियों के साथ पेशी के लिए कोर्ट आया था। इस दौरान सन्नी गिल ने उस पर गोली चलाई, जो सौरभ पटियाल की पीठ पर लगी। चार महीने पहले बिलासपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीकांड में घायल सौरव पटियाल व उसके दोस्तों ने हमला कर लहूलुहान किया था। इस हमले में बंबर ठाकुर के चेहरे पर चोट लगी।

.

.

हमलावरों ने उनका माथा फोड़ दिया और नाक तोड़ दी थी। पुलिस ने बंबर पर हमले के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लिहाजा आज के गोलीकांड को उस झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घटना के बाद मंडी रेंज के डीआईजी शिवा कुमार भी बिलासपुर मुख्यालय पर पहुंच गए। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सौरव पटियाल को एम्स रेफर किया गया है।

.

Latest News