PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,
Translate

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों को दिया ऑफर, जाने क्या?

himachal-pardesh-chief-minister-sukhwinder-singh-sukhu-offer-to-rebels

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के किस सपने को पूरा होने की कही CM सुक्खू ने बात

.

PTB Big न्यूज़ हमीरपुर / शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस से बागी हुए विधायकों को घर वापसी की ऑफर दी है, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के बागी छह विधायक चंडीगढ़ में कैदियों की तरह रहने को मजबूर हैं। उन्हें दबाव में नहीं रहना चाहिए अगर वह खुले मन से सोचते हैं तो मैं उन्हें इस कैद से बाहर ला सकता हूं।

.

उन्होंने बागी विधायकों से कहा है कि राजनीति में पद की लालसा नहीं रखनी चाहिए। पद तो आते-जाते रहते हैं, मैं भी 20 साल पहले विधायक बना था लेकिन मैंने किसी पद को न चुन कर केवल जनता की सेवा का रास्ता चुना और इसी जनता में मुझे इस कुर्सी पर बिठाया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धन के बल से कुछ लोगों को तो खरीदा जा सकता है लेकिन हमारी नैतिकता को नहीं खरीदा जा सकता।

.

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को हमीरपुर के नए बस अड्डे की आधारशिला रखने के उपरान्त पक्का भरो में जनसभा को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर में नए बस अड्डे का मामला 15 वर्षों से लंबित था जिसका सपना पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने देखा था और उस दौरान इसका शिलान्यास भी किया था लेकिन बीजेपी की सरकार ने उनके सपने को आगे बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

.

अब मैंने इस अड्डे से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के बाद 65 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है जिससे प्रो. प्रेम कुमार धूमल और हमीरपुर की जनता सपना अब जल्द ही पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि सत्ता आती व जाती रहती है, लेकिन लोकतांत्रिक मूल्य जिंदा रहना चाहिए। मुख्यमंत्री की कुर्सी हमेशा के लिए फिक्स नहीं है यह जनता की कुर्सी है और हर 5 साल बाद जनता जिसे चाहे उसे इस पर बैठाती है।

.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने धनबल के प्रयोग से सत्ता हथियाने की नापाक कोशिश की। कांग्रेस के कुछ विधायकों को बरगलाकर बागी बनाया लेकिन मैं किसान का बेटा हूं जब आपदा जैसी भयानक परिस्थिति से मुझे नहीं डगमगा पाई तो भाजपा के ऐसे षड्यंत्रों से मैं क्या डरूंगा। प्रदेश की जनता ने पांच साल के लिए सरकार को चुना है और यह मेरा दावा ही नहीं वायदा भी है कि कांग्रेस की सरकार पूरे पांच वर्ष तक चलेगी।

.

इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के लिए श्री नैना देवी मंदिर न्यास की ओर से एक करोड़ रुपये का चेक और बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई न्यास की ओर से 50 लाख रुपये का चेक भेंट किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने गृह जिला हमीरपुर में 77 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

.

उन्होंने पक्का भरो के निकट लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक बस अड्डे के शिलान्यास, 2.62 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पशुपालन विभाग के आवासीय भवन, 1.49 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के लोकनिर्माण विभाग के आवासीय भवन और 1.50 करोड़ रुपये की जटियाणा घिरथां उठाऊ जलापूर्ति योजना के शिलान्यास भी किए।

.

मुख्यमंत्री ने 2.23 करोड़ रुपये से निर्मित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गल्र्स स्कूल हमीरपुर में 2.40 करोड़ रुपये से बने साइंस ब्लॉक, 2.48 करोड़ के विजिलेंस थाना भवन, 1.38 करोड़ के आईटीआई भवन और 48 लाख रुपये की लागत से रकडिय़ाल में निर्मित वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की अवाहदेवी-हमीरपुर-अयोध्या बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Latest News