PTB News

Latest news
एच.एम.वी. में रक्तदान कैंप का आयोजन, सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में शहीद भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, आईवी.वर्ल्ड .स्कूल जालंधर में 'एडवेंचर कैंप' का आयोजन, "युद्ध नशियां विरुद्ध", जालंधर में पुलिस अधिकारियों ने भार्गव कैंप में अवैध रूप से मादक पदार्थों की ... पंजाब में लगातार 3 दिन छुटियाँ, बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के संगीत गायन विभाग ने गुरबानी संगीत पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आ... सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानद... एच.एम.वी. मेें अन्तर्राष्ट्रीय पाई ( π) दिवस का आयोजन Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया,
Translate

पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस में हमलावरों ने की तोड़फोड़, बस सेवाएं बंद करने को लेकर यूनियन प्रधान ने क्या कहा,

himachal-pardhan-hrtc-bus-pelted-stones-bhindranwala-suppoter-chandigarh-punjab

PTB Big न्यूज़ शिमला : पंजाब में हिमाचल की सरकारी बसों के अलावा HP नंबर की दूसरी गाड़ियां भी रोकी जा रही है। इनमें भिंडरावाला के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। बीती शाम को भी चंडीगढ़ से हमीरपुर आ रही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पर को दो युवकों ने पंजाब के खरड़ में रोककर डंडे और पत्थर बरसाए। इससे निगम की बस के सभी शीशे टूट गए। बस में बैठे सभी यात्री सहम गए। यह हमला बीती शाम 6 बजकर 50 मिनट पर हुआ।

.

सूचना के अनुसार, हमलावर ऑल्टो कार में आए थे। उन्होंने पहले हिमाचल की बस को रोका। इसके बाद हमला कर दिया और बस को नुकसान पहुंचाकर वहां से कार में फरार हो गए। गनीमत यह रही कि किसी भी सवारी को चोट नहीं आई। हिमाचल की बस के ड्राइवर राज कुमार ने बताया कि दोनों हमलावरों के मुंह पर कपड़ा बंधा था। उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट पर टेप लगी थी। इससे बस में सवार लोग ऑल्टो कार का नंबर नहीं देख पाए।

.

राज कुमार ने बताया, जिस समय हमला हुआ उस समय बस में करीब 25 सवारियां बैठी हुई थीं। ऑल्टो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हें बस रोकने के लिए हाथ दिया था। उन्हें लगा कि शायद कोई सवारी है इसलिए उन्होंने बस रोक दी। लेकिन बस रुकते ही दो नकाबपोश कार से उतरे और उन्होंने एक के बाद एक बस के शीशे पर कई वार किए। इससे बस में बैठी सवारियां भी डर गईं। बस का आगे का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण बस को साइड में खड़ा कर दिया गया।

.

इसके बाद सवारियों को दूसरी वॉल्वो बस में हमीरपुर की तरफ भेजा गया। पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में हिमाचल की बसों के अलावा दूसरे प्राइवेट व्हीकल को भी भिंडरावाला समर्थक निशाना बना रहे हैं। हिमाचल की गाड़ियों पर भिंडरावाला के झंडे लगाए जा रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि बीते सप्ताह पंजाब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाइक पर हिमाचल के कुल्लू पहुंचे थे। इस दौरान इनकी स्थानीय लोगों और पुलिस से बहस हो गई। स्थानीय लोगों ने बाइक से भिंडरावाला के झंडे उतार दिए थे।

.

इसके बाद पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में हिमाचल की बसों को निशाना बनाया रहा है। दो दिन पहले होशियारपुर बस अड्डे में हिमाचल की बसों में भिंडरावाला के पोस्ट लगाए गए और तलवार लहराते हुए धमकियां दी गई। इससे हिमाचल के ड्राइवर कंडक्टर और यात्री डरे हुए हैं। बीते कल यह मामला हिमाचल विधानसभा में भी उठाया गया था। तब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब सीएम भगवंत मन से बातचीत करने की बात कही थी।

.

हिमाचल प्रदेश से हर रोज 100 से ज्यादा बसें पंजाब के अलग-अलग शहरों को जाती है। कुछ बसें पंजाब होते हुए हरिद्वार, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित अनेक शहरों को जाती है। बीती शाम को ताजा हमले के एचआरटीसी ड्राइवर और कंडेक्टर ज्यादा घबरा गए हैं। हिमाचल ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर ने बताया कि यदि हिमाचल की बसों पर हमले नहीं रुके तो आज से पंजाब के लिए बस सेवाएं बंद करने को मजबूर हो जाएंगे।

.

उन्होंने हिमाचल और पंजाब सीएम से मामला जल्द सुलझाने का आग्रह किया है। वहीं DSP खरड़ करण संधू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाईओवर के पास कुछ शरारती तत्वों ने हिमाचल की बस के शीशे तोड़ दिए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर, कंडक्टर और सवारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया।

.

इसके बाद सूचना के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। मेरी सभी से अपील है कि कोई भी कानून को अपने हाथ में न ले। अमन शांति को बरकरार रखा जाए। अगर कोई व्यक्ति इस तरह का करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest News