PTB न्यूज़ “शिक्षा” : अपने शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ते हुए हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने नया इतिहास रचा है। नैक के तीसरे चरण में पूरे देश में से सर्वाधिक ग्रेड ए++प्राप्त करने के बाद कालेज एक्सीलेंस का समानार्थक बन चुका है। हंस राज महिला महाविद्यालय को प्रख्यात राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों, आउटलुक, इंडिया टुडे तथा द वीक द्वारा नंबर 1 संस्था के खिताब से नवाजा जा चुका है। ओपन कालेज सर्वे रैंकिंग में एचएमवी को पंजाब के सर्वश्रेष्ठ कालेज का दर्जा दिया गया है।
कालेज को साइंस में नंबर 1, आर्टस, मॉस कम्यूनिकेशन तथा फैशन डिजाइनिंग में नंबर 2 तथा कामर्स में नंबर 3 के खिताब से नवाजा गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि यह हमारे मेंटर डीएवी कॉलेज प्रबन्धकत्र्री समिति के पदाधिकारियों तथा स्टाफ की मेहनत का नतीजा है कि एचएमवी इस बुलंदी तक पहुंच कर नया कीर्तिमान स्थापित कर पाया है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, स्टाफ सदस्यों, छात्राओं व स्टेक होल्डर्स का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज प्रबन्धकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन श्री शिव रमन गौड़ तथा डीएवी कॉलेज प्रबन्धकत्र्री समिति के उप प्रधान जस्टिस(रिटा.) श्री एन.के.सूद जी के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने डीएवी कॉलेज प्रबन्धकत्र्री समिति के सभी सदस्यों का भी धन्यवाद किया।