PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय की टूर एंड एक्सकर्शन कमेटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन की अगुवाई में मुम्बई ट्रिप का आयोजन किया गया। एचएमवी की 15 छात्राएं इंचार्ज डॉ. वीना अरोड़ा, उनके सहयोगी अध्यापक सुश्री सोनाली, सुश्री हिना धीर व डॉ. गगनदीप के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की दर्शक दीर्घा में पहुंचे।
ग्रुप ने केबीसी की दर्शक दीर्घा में बैठकर शो का लुत्फ उठाया तथा सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन के साथ मुलाकात की। उन्होंने श्री अमिताभ बच्चन को कॉलेज के फाइन आट्र्स विभाग द्वारा बनाया गया पेन्सिल स्कैच भी भेंट किया जिसे उन्होंने बहुत पसंद किया व केबीसी की प्रोडक्शन टीम को उसी वक्त कहा कि यह स्कैच उनके घर भिजवा दिया जाए। छात्राओं ने महानायक बच्चन के साथ बिताए गए पलों का खूब आनंद लिया।
केबीसी के अतिरिक्त ग्रुप की छात्राएं सिद्धिविनायक मंदिर, हाजी अली दरगाह व जुहू बीच भी गईं। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने रूटीन में से इस प्रकार के ट्रिप के लिए समय निकालना जरूरी है ताकि स्वयं को तरोताजा किया जा सके।