PTB Big न्यूज़ कनाडा : कनाडा में बसने का सपना देख रहे अप्रवासियों को एक और झटका लगने वाला है। अब आप्रवासियों, खासकर पंजाबियों के लिए कनाडा में बसने का आखिरी रास्ता लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट – एलएमआई भी बंद किया जा रहा है। आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने साफ कर दिया है कि PR के लिए LMIA का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है और संघीय सरकार LMIA के जरिए मिलने वाली 50 अतिरिक्त प्वाइंट की सुविधा खत्म करने पर विचार कर रही है।
. . .वर्तमान में आवेदक एलएमआईए के लिए 50 अंक या एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत प्रबंधन पदों के लिए 200 अंक प्राप्त कर सकते हैं। लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है और ब्लैक मार्केट में एक पेपर के लिए 70 हजार डॉलर तक की मांग की जा रही है, जिसे देखते हुए कनाडा सरकार को आव्रजन नियमों को सख्त करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वर्तमान में कैनेडियन पीआर के लिए CRS स्कोर 500 और LMIA से ऊपर चल रहा है।
. .PR पाने के लिए 50 अतिरिक्त अंक प्रभावी हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में इस सुविधा का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले 10 साल की अवधि वाले मल्टीपल एंट्री वीजा को कनाडाई सरकार ने बंद कर दिया है और ज्यादातर मामलों में सिंगल एंट्री वीजा जारी किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दिए जाने वाले वीजा की संख्या भी घटाकर 4 लाख 37 हजार कर दी गई है।
. .