PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर के पुलिस कमिश्नर मानयोग IPS नौनिहाल सिंह के तबादले के बाद बीते दिन गुरप्रीत सिंह तूर IPS ने कमिश्नर ऑफ़ पुलिस जालंधर का पदभार ग्रहण कर लिया /
इस दौरान जालंधर के नवनयुक्त पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर IPS ने सभी पुलिस अधिकारीयों के साथ पहली मीटिंग भी की और शहर के माहौल पर चर्चा की / पदभार संभालने से पहले जालंधर के नवनयुक्त पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर IPS को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया /
इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने कहा कि शहर में बढ़ते क्राइम को रोकना उनकी प्राथमिकता होगी और उसके साथ ही लोगों की सुरक्षा भी पहल के आधार पर की जाएगी ताकि लोग घरों से निकलते समय अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें /