SHO सहित दो मुलाजिमों को किया जालंधर पुलिस ने सस्पेंड, परिवार की मांग, डिसमिस के साथ दर्ज हो FIR,
PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर में पंजाब पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जालंधर कैंट थाने के SHO हरिंदर सिंह सहित दो मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि उक्त अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए एक युवक ने प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर आकर सुसाइड कर लिया, जिसके बाद से पारिवारिक सदस्य पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाए। आपको बता दें कि सस्पेंड किए गए अधिकारियों में थाना कैंट के
.एसएचओ इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह और सिपाही जसपाल सिंह के नाम शामिल हैं। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस द्वारा पत्र जारी कर कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर ऑफिस की ओर से इस कार्रवाई को लेकर अन्य आधिकारिक ब्रांचों में भी पत्र भेजा गया है। वहीं पारिवारिक सदस्यों के अनुसार युवक ने अपने घर में सुसाइड किया है। परिवार को जब युवक के सुसाइड के बारे में पता चला तो युवक का पूरा परिवार मृतक युवक के शव को लेकर जालंधर कैंट थाने में इकट्ठा हो गया,
. .और हंगामा शुरू कर दिया। परिवार ने थाने के अंदर मृतक युवक का शव रखकर विलाप शुरू कर दिया था। जब मामला बढ़ा तो पुलिस कमिश्नर द्वारा मामले में एक्शन लिया गया। सारे घटनाक्रम का CCTV भी सामने आया है, जिसमें पुलिस मुलाजिम उक्त युवक को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं और मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। CCTV के आधार पर पुलिस द्वारा ये कार्रवाई कर दी गई है।
पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि कल पुलिस टीम द्वारा जालंधर कैंट के रहने वाले हैरी के घर पर रेड की गई थी। हैरी और उसका दोस्त नशा करने के आदी थे। दोनों को पुलिस अपने साथ ले आई थी। दोनों युवकों को जसवंत सिंह और रवि नाम के मुलाजिम अपने साथ लेकर गए थे। देर शाम दोनों को थाने लेकर आए थे। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार दोनों युवकों को पुलिस ने करीब 5 से 7 घंटे तक अपने पास रखा और देर रात
. .दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। छोड़ने के कुछ देर बाद परिवार को जसवंत का फोन आता है, जिसमें जसवंत द्वारा युवक को धमकाया गया, जिसके चलते उसने डरकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले की उम्र सिर्फ 20 साल की थी। परिवार की ओर से SHO Harinder Singh व उसके साथियों को नौकरी से डिसमिस करने व इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की जा रही।
. .