PTB News

Latest news
जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की जेल में आखिर कैसे गुजरी रात, हुए भावुक, पंजाब में उप-चुनाव की हुई घोषणा, 19 जून को होगी वोटिंग, किस-किस पार्टी ने किस-किस नेता को उतारा चुना... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਬਾਇਓਲੌਜੀਕਲ ਡਾਈਵਰਸਟੀ ਦਿਵਸ, इनोसेंट हार्ट्स ने दिशा के तत्वावधान में “टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन” पर शिक्षा सम्मेलन का किया आयोजन, कपूरथला में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार, लाखों की डील से जुड़ा है मामला, जालंधर से सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा के घर पर पड़ी विजिलेंस विभाग की रेड, मचा हड़कंप, PCM SD कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी प्रतिभा खोज परीक्षा (सी... बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फाउंडर डायरेक्टर स... हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भेंट, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट,
Translate

जालंधर, SHO की करतूत ने युवक को सुसाईड करने के लिए किया मजबूर, थाने रखकर किया टॉर्चर,

jalandhar-drug-smuggler-suicide-case-jalandhar-cantt-police-station-sho-harinder-singh-constable-suspended-in-jalandhar-police

SHO सहित दो मुलाजिमों को किया जालंधर पुलिस ने सस्पेंड, परिवार की मांग, डिसमिस के साथ दर्ज हो FIR,

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर में पंजाब पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जालंधर कैंट थाने के SHO हरिंदर सिंह सहित दो मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि उक्त अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए एक युवक ने प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर आकर सुसाइड कर लिया, जिसके बाद से पारिवारिक सदस्य पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाए। आपको बता दें कि सस्पेंड किए गए अधिकारियों में थाना कैंट के

.

एसएचओ इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह और सिपाही जसपाल सिंह के नाम शामिल हैं। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस द्वारा पत्र जारी कर कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर ऑफिस की ओर से इस कार्रवाई को लेकर अन्य आधिकारिक ब्रांचों में भी पत्र भेजा गया है। वहीं पारिवारिक सदस्यों के अनुसार युवक ने अपने घर में सुसाइड किया है। परिवार को जब युवक के सुसाइड के बारे में पता चला तो युवक का पूरा परिवार मृतक युवक के शव को लेकर जालंधर कैंट थाने में इकट्ठा हो गया,

.

.

और हंगामा शुरू कर दिया। परिवार ने थाने के अंदर मृतक युवक का शव रखकर विलाप शुरू कर दिया था। जब मामला बढ़ा तो पुलिस कमिश्नर द्वारा मामले में एक्शन लिया गया। सारे घटनाक्रम का CCTV भी सामने आया है, जिसमें पुलिस मुलाजिम उक्त युवक को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं और मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। CCTV के आधार पर पुलिस द्वारा ये कार्रवाई कर दी गई है। 

jalandhar-drug-smuggler-suicide-case-jalandhar-cantt-police-station-sho-harinder-singh-constable-suspended-in-jalandhar-police

पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि कल पुलिस टीम द्वारा जालंधर कैंट के रहने वाले हैरी के घर पर रेड की  गई थी। हैरी और उसका दोस्त नशा करने के आदी थे। दोनों को पुलिस अपने साथ ले आई थी। दोनों युवकों को जसवंत सिंह और रवि नाम के मुलाजिम अपने साथ लेकर गए थे। देर शाम दोनों को थाने लेकर आए थे। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार दोनों युवकों को पुलिस ने करीब 5 से 7 घंटे तक अपने पास रखा और देर रात

.

.

दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। छोड़ने के कुछ देर बाद परिवार को जसवंत का फोन आता है, जिसमें जसवंत द्वारा युवक को धमकाया गया, जिसके चलते उसने डरकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले की उम्र सिर्फ 20 साल की थी। परिवार की ओर से SHO Harinder Singh व उसके साथियों को नौकरी से डिसमिस करने व इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की जा रही।

.

.

Latest News