PTB News

Latest news
केएमवी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया आयोजित, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने किया एक और नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए ब्लड ग्रुपिंग कैंप का कि... प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल ... शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी की एंट्री ने निवेशकों को किया मालामाल, डबल हुए पैसे, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज से शुरू, लाखों धर्मप्रेमियों की आस्था हैं शेषनाग के अवतार श्री सिद्ध बा... 2000 रूपये के नोट के बाद 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाईन, देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के घर में आया नन्हा मेहमान, ‘दीपज्योति’ नाम रखा, जम्‍मू-कश्‍मीर : 24 घंटे में लिया सेना ने जवानों की शहादत का बदला, 3 आतंकी किये ढेर,
Translate

चरणजीत सिंह चन्नी ने जोश और जनून के साथ जालंधर पहुंचते ही आप सरकार को घेरा, लोगों का किया धन्यवाद्,

jalandhar-new-congress-mp-charanjit-singh-channi-got-angry-on-aap-government-punjab

.

प्रचार के दौरान PTB News से चन्नी ने कहा था, जीता तो लोगों के लिए करूंगा दिन रात,

PTB Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब के जालंधर की लोकसभा सीट से भारी मतों से विजयी होने के बाद सभी धार्मिक स्थानों से आशीर्वाद प्राप्त कर आज होंसले और जनून के साथ चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर पहुंचे और मीडिया के रू-ब-रू हुए। इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा की जा रही मंथन मीटिंग पर जमकर भड़के, उन्होंने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी के बर्तन बिक चुके हैं। उनके पास पीछे कुछ नहीं बचा है।

.

.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी बिल्कुल ही खत्म हो जाएगी, क्योंकि ड्रामेबाजी से ज्यादा देर तक सरकार नहीं चलाई जा सकती। चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी कितनी देर तक बातों से लोगों का पेट भरती रहेगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक ना एक दिन आना तो सरकार को मुद्दों पर ही पड़ेगा, जिससे लोग बहुत परेशान हो चुके हैं।

.

.

चन्नी ने कहा कि आप पार्टी ने जिसके आधार पर आप सरकार बनाई है वह मुद्दों को तो पूरी तरह से भूल चुकी है। आप ने पंजाब के लिए कुछ किया ही नहीं, तो मुद्दे कहां से होंगे। दो साल में लोग परेशान हो गए हैं। इन्हीं बातों को देखते हुए लोगों ने उन्हें अपनी ताकत दिखा दी। चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे यह भी कहा कि जल्द शहर में हम नशा और लॉटरी का सारा सिस्टम खत्म कर देंगे।

.

.

शहर के लोग नशा बिकने को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं, जल्द हमारी पार्टी इस पर काम शुरू करेगी। जिससे लोगों को नशे से निजात मिल सके। वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट पर को सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के मामले में चन्नी ने पूरी तरह से चुप्पी साधे रखी और कुछ भी नहीं कहा, फ़िलहाल उनके आत्मविश्वाश से यह लग रहा था कि चन्नी जिले के लोगों के लिए जरूर कुछ ना कुछ करेंगे ताकि आने वाले समय में उनकी और कांग्रेस पार्टी की नींव और मजबूत हो सके।

.

.

आपको यह भी बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान PTB News के एडिटर-इन-चीफ राणा हिमाचल के साथ ख़ास बातचीत के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी से जब पूछा गया तो जीत के बाद ज्यादातर नेता दिल्ली तक ही सीमित रह जाते हैं तो उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा था जीत के लिए काम और ज्यादा का अंतर हो चाहते ना हो लेकिन जिनकी बदौलत में संसद तक पहुंचूंगा उनके लिए मैं और मेरा परिवार हमेशा दिन रात खड़ा रहेगा। आज जिस तरह से उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बातें रखीं उससे साफ दिखाई दे रहा था कि वह जोश और जनून के साथ जिले के लोगों के लिए कुछ जरूर करेंगे।

Latest News