PTB News

Latest news
थाने में हुआ जोरदार धमाका, 9 की हुई मौतें, 32 लोग हुए घायल, मूंगफली समझकर खा गए जहरीले बीज, 30 बच्चों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती, 10 की हालत गंभीर, पंजाब के मुख्यमंत्री ने SSP के खिलाफ की सख्त करवाई, किया सस्पेंड, जाने मामला, दिल्ली ब्लास्ट मामले में पंजाब से डाॅक्टर को किया काबू, अल फलाह विश्वविद्यालय से निकले संबंध, सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बाल दिवस, एचएमवी में प्राचार्या डॉ. एकता खोसला के स्वागत हेतु अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਗੁਰੁ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਯੁਵਕ ਮੇਲੇ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ, इनोसेंट हार्ट्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल-दिवस समारोह, वासल एजुकेशन के तत्वावधान में आईवी वर्ल्ड स्कूल ने बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया बाल दिवस, Tarn Taran ByPoll, आम आदमी पार्टी के हरमीत संधू की हुई प्रचंड जीत, कांग्रेस-भाजपा की हुई जमानत जब्त,
Translate

चरणजीत सिंह चन्नी ने जोश और जनून के साथ जालंधर पहुंचते ही आप सरकार को घेरा, लोगों का किया धन्यवाद्,

jalandhar-new-congress-mp-charanjit-singh-channi-got-angry-on-aap-government-punjab

.

प्रचार के दौरान PTB News से चन्नी ने कहा था, जीता तो लोगों के लिए करूंगा दिन रात,

PTB Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब के जालंधर की लोकसभा सीट से भारी मतों से विजयी होने के बाद सभी धार्मिक स्थानों से आशीर्वाद प्राप्त कर आज होंसले और जनून के साथ चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर पहुंचे और मीडिया के रू-ब-रू हुए। इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा की जा रही मंथन मीटिंग पर जमकर भड़के, उन्होंने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी के बर्तन बिक चुके हैं। उनके पास पीछे कुछ नहीं बचा है।

.

.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी बिल्कुल ही खत्म हो जाएगी, क्योंकि ड्रामेबाजी से ज्यादा देर तक सरकार नहीं चलाई जा सकती। चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी कितनी देर तक बातों से लोगों का पेट भरती रहेगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक ना एक दिन आना तो सरकार को मुद्दों पर ही पड़ेगा, जिससे लोग बहुत परेशान हो चुके हैं।

.

.

चन्नी ने कहा कि आप पार्टी ने जिसके आधार पर आप सरकार बनाई है वह मुद्दों को तो पूरी तरह से भूल चुकी है। आप ने पंजाब के लिए कुछ किया ही नहीं, तो मुद्दे कहां से होंगे। दो साल में लोग परेशान हो गए हैं। इन्हीं बातों को देखते हुए लोगों ने उन्हें अपनी ताकत दिखा दी। चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे यह भी कहा कि जल्द शहर में हम नशा और लॉटरी का सारा सिस्टम खत्म कर देंगे।

.

.

शहर के लोग नशा बिकने को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं, जल्द हमारी पार्टी इस पर काम शुरू करेगी। जिससे लोगों को नशे से निजात मिल सके। वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट पर को सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के मामले में चन्नी ने पूरी तरह से चुप्पी साधे रखी और कुछ भी नहीं कहा, फ़िलहाल उनके आत्मविश्वाश से यह लग रहा था कि चन्नी जिले के लोगों के लिए जरूर कुछ ना कुछ करेंगे ताकि आने वाले समय में उनकी और कांग्रेस पार्टी की नींव और मजबूत हो सके।

.

.

आपको यह भी बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान PTB News के एडिटर-इन-चीफ राणा हिमाचल के साथ ख़ास बातचीत के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी से जब पूछा गया तो जीत के बाद ज्यादातर नेता दिल्ली तक ही सीमित रह जाते हैं तो उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा था जीत के लिए काम और ज्यादा का अंतर हो चाहते ना हो लेकिन जिनकी बदौलत में संसद तक पहुंचूंगा उनके लिए मैं और मेरा परिवार हमेशा दिन रात खड़ा रहेगा। आज जिस तरह से उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बातें रखीं उससे साफ दिखाई दे रहा था कि वह जोश और जनून के साथ जिले के लोगों के लिए कुछ जरूर करेंगे।

Latest News