राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य में पंजाब पुलिस में बढ़िया कारगुजारी के लिए हो चुके हैं कई बार सम्मानित,
PTB Exclusive न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : DCP नरेश डोगरा (PPS Naresh Kumar Dogra) किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं, वह कई सालों से पंजाब पुलिस में अपनी सेवाएं देते हुए सबसे ज्यादा जालंधर जिले के इर्द-गिर्द अपनी सेवाएं देते रहे हैं। अगर PPS अधिकारी नरेश कुमार डोगरा की बात करें तो उनको DCP Operation जालंधर की एक बार फिर से
. .जिम्मेदारी उनके अनुभव को देखते हुए मैदान में उतारा है। आपको यह भी बता दें कि उन्हें बीते दिन पंजाब पुलिस में बढ़िया सेवाएं देने की वजह से DGP डिस्क देकर सम्मानित भी किया गया था। DCP नरेश डोगरा इससे पहले बतौर AIG PAP में अपनी सेवाएं दे रहे थे। DCP नरेश डोगरा ने जहां पंजाब पुलिस में जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाएं दी हैं वहीं खेलों में भी उन्होंने पंजाब-हिमाचल के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है।
. .आपको यह भी बता दें कि DCP नरेश डोगरा का परिवार हिमाचल प्रदेश से संबंधित है, लेकिन काफी समय से उनका परिवार जिला होशियारपुर में रह रहा है। यही नहीं PPS अधिकारी नरेश डोगरा जालंधर जिले में ACP से लेकर DCP पद पर रहते हुए पहले भी अपनी सेवाएं पूरी जिम्मेदारी के साथ देते रहे है, इस ख़ुशी के अवसर पर PTB News से खास बातचीत करते हुए नरेश कुमार डोगरा ने कहा कि मेरा कर्म की है जो मुझे एक बार फिर से जिला जालंधर में पंजाब सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देकर भेजा गया है, जिसे में पूरी ईमानदारी के साथ जैसे पहले निभाता आया हूँ वैसे ही आगे भी निभाता रहूंगा।
. . .