PTB News

Latest news
Delhi Liquor Scam मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, शेयर बाजार में निवेशकों को लगा बड़ा झटका, गिरावट के साथ खुली मार्किट, के.एम.वी. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने नए सेशन की शुरुआत पर अपने प्रेरणादायक शब्दों से... एच.एम.वी. की बीएससी (आई.टी.) सेमेस्टर - 6 की छात्रा यूनिवर्सिटी में प्रथम, देश के इस प्रसिद्ध कैंपस में चली गोलियां, 2 कर्मचारी हुए घायल, पकड़ा गया हमलावर, नेपाल में हुआ प्लेन क्रैश, 19 लोग थे सवार विमान में सवार, गिरते ही लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जालंधर पुलिस ने फिर बरामद किया कार सवार से लाखों का कैश, 3 लोगों को लिया हिरासत में, ट्रैवल एजेंट का कारनामा, 30 लाख लेकर अमेरिका के बजाय युवक को भेज दिया दुबई, फिर 55 दिन बंधक बनाकर रख... जालंधर के कारोबारी को मिली गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर धमकी, मांगे 25 लाख रूपये, कहा तेरे नाम पर है गो... AGI फिजिकल फिटनेस चैंपियनशिप का किया जाएगा 30 जुलाई से आयोजन,
Translate

जिला कपूरथला में गुरुद्वारा विवाद मामला : 5 निहंगों के अलावा 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR,

kapurthala-gurudwara-firing-case-sultanpur-lodhi-gurdwara-shree-akal-bunga-sahib-big-breaking-news

PTB Big न्यूज़ कपूरथला : जिला कपूरथला के अधीन पड़ते सुल्तानपुर लोधी में बीते दिनों हुए गुरुद्वारा श्री बुंगा साहिब में फायरिंग से पहले का वीडियो सामने आया है। वीडियो 21 नवंबर का बताया गया है। इसमें बाबा मान सिंह और उनके गुट के निहंग बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, 2 निहंग सिंहों को हाथ-पैर बांधकर कुर्सी पर बैठाया हुआ है। बाद में बंधक बनाए गए निहंगों सिंहों को रिहा कर दिया गया।

.

.

बताया गया है कि यह निहंग बुड्‌ढा दल बाबा बलवीर ग्रुप के है। इन्हें से कब्जा लेकर बाबा मान सिंह ग्रुप बुंगा साहिब गुरुद्वारा पर काबिज हुए थे। DSP समेत पुलिस अधिकारी भी वहां बैठे हुए हैं। SSP कपूरथला ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह से गुरुद्वारा साहिब में मर्यादा भंग नहीं हुई है। पहले निहंगों द्वारा फायरिंग की गई थी। जिसमें एक जवान की मौत हुई है।

.

पिछले कुछ दिनों से सुलतानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर 2 गुटों के निहंगों द्वारा कब्जे को लेकर मामला गरमाया हुआ था। गुरुवार सुबह जब पुलिस गुरुद्वारा परिसर में दाखिल होने लगी तो पुलिस पर पथराव और फायरिंग होने के बाद एक होमगार्ड कॉन्स्टेबल जसपाल सिंह की मौत हो गई थी। वहीं, एक DSP सहित 10 लोग घायल भी हुए थे।

.

.

उक्त मामले में पुलिस के आला अधिकारियों तथा जिला प्रशासन ने काबिज निहंगों के साथ 3 घंटे तक बैठक की। जब कोई हल नहीं निकला तो CRPC की धारा 145 की तहत कार्रवाई करते हुए गुरुद्वारा साहिब का कब्जा प्रशासन ने ले लिया था। SI लखविंदर सिंह की शिकायत पर 5 निहंगों के अलावा 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 332, 333, 353, 186, 148, 149, 120B तथा आर्म एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई।

.

.

जिसमें फ़िलहाल बाबा मानसिंह बुड्ढा दल पुत्र तेजा सिंह वासी हरियाणा, बाबा पाल सिंह पुत्र शामा सिंह वासी गुरदासपुर, बलदेव सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी तरन तारण, गुरविंदर सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी लुधियाना तथा अवतार सिंह पुत्र छोटा सिंह वासी मानसा को नामजद किया है।

.

Latest News

Latest News