PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर-अमृतसर हाईवे से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है / जहां के नजदीक पड़ते लंबा पिंड चौक फ्लाईओवर पर पंजाब रोडवेज की बस कार व बाइक की आपस में भीषण टक्कर हो गई / इस हादसे में 3 लोग गंभीर जख्मी हो गए है /
घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया / हादसे में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान गुरदीश कौर पत्नी मोहिंदर कौर निवासी श्री हरगोबिंद पुर याकूब निवासी डोरोली कलां आदमपुर व लियाकत अली पुत्र अलिदीन कठोआ के रूप में हुई है /
इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया / हादसे की सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी / वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पीसीआर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों वाहनों को हाईवे से हटवाया और हाईवे पर लगा लंबा जाम खुलवाया /
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद वह 108 एंबुलेंस पर तो फोन करते रहे लेकिन कोई भी है एंबुलेंस मौके पह नहीं पहुंची / इस दौरान मौके पर पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया / पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है /