PTB News

Latest news
पंजाब सरकार द्वारा किसानों की डिमांड पूरी करने के बावजूद किसान कर सकते हैं चक्का जाम, कब से और क्यों... जालंधर PAP में आयोजित कल्चरल कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए पंजाब के मुख्यमं... स्पैशल DGP IPS अर्पित शुक्ला ने राज्य से गैंगस्टरों, समाज विरोधी तत्वों और नशा तस्करों के सफाए के लि... इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां द्वारा दूसरा वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयो... एच.एम.वी. की छात्राओं ने संविधान दिवस समारोह में लिया भाग, इनोसेंट हार्ट्स के 'इनोकिड्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिसंबर(ऑनलाइन ही भर सकेंगे फॉर्म), एच.एम.वी. में बैंकिंग साफटवेयर फिनेकल पर कार्यशाला का आयोजन, के.एम.वी. की छात्राओं ने इंटर-कॉलेज बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में पूरे पंजाब की 35 टीमों में से हासिल... पंजाब, ज़मीन का तबादला और इंतकाल दर्ज करने के बदले रिश्वत लेते पटवारी को विजीलैंस ब्यूरो ने किया काब... जालंधर में तैनात रहे पूर्व DCP को लेकर आई बड़ी ख़बर, जल्द करने जा रहे हैं इस पार्टी को Join

खुली किस्मत, मिलेगी नौकरी, मोहल्ला क्लीनिक में, पास होने के लिए चाहिए बस कुछ नंबर,

mo needs 60 numbers pass mohalla clinic 154 applicants will be verified tomorrow numbers will have taken different categories Chandigarh

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : मोहल्ला क्लीनिक के लिए शुक्रवार से मेडिकल अफसरों की भर्ती शुरू होगी। वर्तमान में डॉक्टरों के रूम के अलावा अन्य सभी इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा कर लिया गया है। दूसरी तरफ स्टाफ की भर्ती के लिए शुक्रवार को सिविल अस्पताल के परिसर में बने नर्सिंग स्कूल में मेडिकल अफसर के पद के लिए 154 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

हालांकि इसके लिए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टरों की भर्ती के लिए पूरा खाका भेजा गया है, जिसके मुताबिक आवेदन करने वाले डॉक्टरों की भर्ती के लिए तय होगा कि पहले फेज में खुल रहे मोहल्ला क्लीनिक में कितने डॉक्टरों को अपॉइंट किया जाना है। हालांकि कितने पदों के लिए पहले पड़ाव में डॉक्टरों की वेरिफिकेशन होगी, इसके लिए कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। जिले में 15 अगस्त को तीन मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं।

इनमें से दो शहर और एक देहात में तैयार किया गया है। एमओ को पास होने के लिए 60 नंबर लेने होंगे। मोहल्ला क्लीनिक के लिए पंजाब सरकार ने डॉक्टरों की भर्ती के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन डॉक्टरों को प्रोग्राम अफसर ही वेरिफाई करने के बाद उनकी सूची स्टेट हेडक्वार्टर दफ्तर को भेजेंगे। हालांकि इसके लिए कोई लिखित में टेस्ट नहीं होगा। जबकि मेडिकल अफसर की भर्ती के लिए 64 साल की उम्र तय की गई है। जिला स्तर पर शुक्रवार को 154 आवेदकों के लिए वेरिफिकेशन सेशन रखा गया है।

इसमें आवेदक को कम से कम 60 नंबर लेने होंगे। इसके बाद उसे क्लीनिक में मेडिकल अफसर के पद पर तैनात किया जाएगा। क्लीनिकल असिस्टेंट और फार्मेसी के पदों के लिए पैरामेडिकल स्टाफ के जिन लोगों ने आवेदन किया है, उनकी भर्ती प्रक्रिया बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में टेस्ट के दौरान होगी। जिला स्तर पर कोई नया फार्मेट नहीं है। भर्ती के लिए लोकल स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

Latest News