PTB News

Latest news
केएमवी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया आयोजित, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने किया एक और नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए ब्लड ग्रुपिंग कैंप का कि... प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल ... शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी की एंट्री ने निवेशकों को किया मालामाल, डबल हुए पैसे, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज से शुरू, लाखों धर्मप्रेमियों की आस्था हैं शेषनाग के अवतार श्री सिद्ध बा... 2000 रूपये के नोट के बाद 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाईन, देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के घर में आया नन्हा मेहमान, ‘दीपज्योति’ नाम रखा, जम्‍मू-कश्‍मीर : 24 घंटे में लिया सेना ने जवानों की शहादत का बदला, 3 आतंकी किये ढेर,
Translate

आयुष्‍मान योजना : अब आमिर-गरीब को भी मिलेगा मुफ्त इलाज, जाने इसके पीछे की वजह,

money-making-tips-ayushman-yojana-will-change-after-health-ministry-report-middle-class-also-take-benefit

.

PTB Big न्यूज़ दिल्ली : आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य (आयुष्‍मान) योजना को लागू हुए 5 साल बीत चुके हैं। अब तक देश में करीब 10 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिल चुका है। 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली यह योजना गरीब तबके के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। लिहाजा सरकार ने 5 साल बीतने के बाद योजना में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है।

.

.

आने वाले समय में आयुष्मान योजना का दायरा और इसके पैकेज सिस्‍टम को पूरी तरह बदल दिया जाएगा। इसके तहत माना जा रहा है कि एक तय उम्र सीमा के बाद अमीर-गरीब सभी को इसका फायदा दिया जाएगा। दरअसल, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने योजना में और सुधार करने की वकालत की है। इसके लिए नीति आयोग के सदस्‍य (स्‍वास्‍थ्‍य) डॉ वीके पॉल की अध्‍यक्षता में एक समिति भी बनाई गई थी।

.

यह समिति जल्‍द ही अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को सौंप देगी और उसके आधार पर ही योजना में बदलाव का खाका तैयार किया जाएगा। अनुमान है कि समिति जल्‍द ही अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है। कयास लगाए जा रहे कि आयुष्‍मान योजना के तहत अब देश के ज्‍यादा से ज्‍यादा अस्‍पतालों को जोड़ा जाएगा। इसमें छोटे शहरों के अस्‍पताल भी शामिल होंगे, ताकि लोगों को इलाज की सुविधा जल्‍दी मिल सके।

.

.

इसके अलावा योजना के पैकेज सिस्‍टम में भी सुधार की तैयारी है. अभी योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा, लेकिन इसका दायरा भी बढ़ाया जा सकता है। कयास तो यह भी लगाए जा रहे कि इस दायरे को 7 से 10 लाख तक किया जा सकता है। योजना के तहत अस्‍पतालों के बिलों का भुगतान जल्‍दी कराने के लिए भी नया सिस्‍टम विकसित किया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि किस तरह का पेमेंट सिस्‍टम विकसित किया जाए, जो आसानी से बिलों का निपटारा कर सके।

.

.

इसके अलावा योजना का दायरा बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी बातचीत चल रही है। योजना में सबसे बड़ा बदलाव बुजुर्गों के लिए होने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को इस योजना के तहत लाया जाएगा। इसका मकसद बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है। लिहाजा इसमें इनकम के बजाए सिर्फ उम्र के आधार पर इलाज देने का बड़ा बदलाव हो सकता है। तब इसका फायदा मध्‍य वर्ग के बुजुर्गों को भी मिलेगा।

Latest News