PTB News

Latest news
Pahalgam Attack के बाद श्रीनगर पहुंचते अमित शाह, अधिकारियों के साथ की बैठक, Pahalgam Terror Attack मामले में इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, आखिर कौन है यह आंतकी संगठन? Pahalgam Terror Attack के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री हिना खान ने क्या दी प्रतिक्रिया... लोक सभा अध्यक्ष ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में “वन इंडिया एण्ड वन वर्ल्ड” थीम पर आयोजित कार्यक्रम... हिमाचल में होने वाले IPL से पहले टिकटों की बिक्री को लेकर शुरू हुआ खेल, कभी होल्ड तो कभी सेल, पी.सी.सी.टी.यू के एचएमवी यूनिट ने कालेज स्वायत्तता (ऑटोनॉमी) के फैंसले खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, Pahalgam Terrorist Attack, छह दिन में खत्म हुआ नौसेना के लेफ्टिनेंट का पत्नी को दिया गया सात जन्मों ... देश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में हुआ बड़ा आतंकी हमला, हरी घास पर बिखरे मिले खून से लथपथ शव, एच.एम.वी. में फैशनिस्टा-2025 द ग्लैम शो का आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने ग्रीन इनिशिएटिव के साथ मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे,
Translate

Pahalgam Terrorist Attack, छह दिन में खत्म हुआ नौसेना के लेफ्टिनेंट का पत्नी को दिया गया सात जन्मों तक साथ रहने का वादा,

navy-officer-killed-in-pahalgam-attack-gone-for-trip-with-his-wife-after-marriage-jammu-kashmir-pahalgam-terrorist-attack

देश के खुफिया ब्यूरो (IB) के एक अधिकारी, कानपुर के ड्रीमलैंड अपार्टमेंट के शुभम को भी आंतकियों ने धर्म पूछा ओर मार दी गोली,

PTB Sad न्यूज़ जम्मू / राजौरी (रिपोर्ट) अनिल भारद्वाज : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर बीते मंगलवार की शाम के समय हुए एक बड़े आतंकी हमले में मारे गए 16 लोगों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं। जिनमें से हरियाणा के 26 वर्षीय विनय नरवाल का भी नाम शामिल है। विनय नरवाल नौसेना में अधिकारी थे। वह इन दिनों कोच्चि में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे।

.

.

एक रक्षा अधिकारी ने मीडिया के बंधुओं को जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। नरवाल पत्नी संग पहलगाम घूमने गए हुए थे। विनय करनाल के रहने वाले थे। उनका एक मई को जन्मदिन भी था। पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर स्थित श्यामनगर के ड्रीमलैंड अपार्टमेंट के रहने वाले एक शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना उनके पिता को शाम साढ़े छह बजे लग सकी।

navy-officer-killed-in-pahalgam-attack-gone-for-trip-with-his-wife-after-marriage-jammu-kashmir-pahalgam-terrorist-attack

इसके बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम जम्मू कश्मीर में अपने परिवार के साथ घूमने गए थे और उनकी वापसी 23 अप्रैल को थी। वहीं मूलरूप से चंदनपुर चक्की, हाथीपुर के रहने वाले डॉ. संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी अपने परिजनों के साथ 18 अप्रैल को जम्मू कश्मीर घूमने गए थे। चाचा ज्योतिषाचार्य मनोज द्विवेदी ने जानकारी दी शुभम एक सीमेंट कंपनी में सेल्स प्रोमोटर के रूप में कार्यरत थे।

.

.

उन्होंने जानकारी दी कि मंगलवार को उनके भाई डॉ. संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी, बहन आरती और उनके दो बच्चे अनंतनाग में ही रुक गए, जबकि, शुभम और उनकी पत्नी ऐशान्यां दोनों पहलगाम में घुड़सवारी करने के लिए दोपहर लगभग एक बजे के करीब चले गए। लगभग सवा दो बजे के करीब दो से तीन आतंकवादी सेना की वर्दी में आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे, जिससे वहां पर आफरातफरी का माहौल हो गया, इसी बीच एक गोली शुभम के माथे पर लगी

navy-officer-killed-in-pahalgam-attack-gone-for-trip-with-his-wife-after-marriage-jammu-kashmir-pahalgam-terrorist-attack

.

और वह मैदान पर गिर गए। जबकि, उनकी पत्नी बेहोश हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने उन्हें कश्मीर के अस्पताल में भर्ती करवाया। जब पिता को इस हमले की सूचना प्राप्त हुई तो वह शुभम और ऐशन्यां को खोजने को निकले और उनको शाम साढ़े छह बजे के करीब पुलिस के माध्यम से शुभम को पहचाना। वहीं, इस सूचना के बाद चाचा और उनके परिवार में भी दुख का माहौल है और सभी सदस्य श्यामनगर स्थित अपार्टमेंट पहुंचे।

.

navy-officer-killed-in-pahalgam-attack-gone-for-trip-with-his-wife-after-marriage-jammu-kashmir-pahalgam-terrorist-attack

.

यहां पर लोगों का तांता देर रात तक लगा रहा। हमले में हैदराबाद में तैनात खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी मनीष रंजन की भी मौत हो गई। मनीष बिहार निवासी थे। वह छुट्टी मनाने के लिए परिवार के साथ पहलगाम गए थे। आईबी के सूत्रों से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, उन्हें उनकी पत्नी और बच्चे के सामने गोली मारी गई। मनीष रंजन पिछले दो वर्षों से आईबी के हैदराबाद कार्यालय के मंत्री अनुभाग में कार्यरत थे।

Latest News