PTB News

Latest news
एचएमवी में स्थापना दिवस के अवसर पर पखवाड़ा उत्सव आनन्दोत्सव का शानदार आरम्भ, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने मनाया बैसाखी का त्यौहार, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में बड्डी प्रोग्राम के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर स्लोगन... 'यशू-यशू' वाले पादरी बजिंदर सिंह के बाद उसके साथी पर भी पुलिस ने दर्ज की FIR, पंजाब शिक्षा क्रांति: जालंधर के 38 सरकारी स्कूलों में 2.34 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण, पंजाब पुलिस के SI का किया गोलियां मारकर कत्ल, एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल, दहशत का बना माहौल, स्टूडेंट के साथ रेप केस मामला, पास्टर ने किया सरेंडर, दो साल से चल रहा था फरार, पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के निवास पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया... पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल पहुंचे बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के आवास, प्रेमचंद मारकंडा एस डी कालेज फॉर वुमन,जालंधर के हिन्दी विभाग ने करवाया राष्ट्रीय वैबिनार,
Translate

जालंधर, नकोदर माथा टेकने निकले पति-पत्नी हुए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, एक साल पहले हुई थी शादी,

one-couple-who-had-gone-to-nakodar-to-pay-obeisance-went-missing-under-suspicious-circumstances-jalandhar

.

.

PTB Shocking न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। नकोदर माथा टेकने के लिए गए निकले पति-पत्नी संदिग्ध हालातों में लापता हो गए हैं। उनके परिजनों ने उनकी की काफी तालाश भी की लेकिन सुराग नहीं लगा। उनके मोबाइल भी बंद आ रहे हैं। थाना 8 की पुलिस को इस संबंधी शिकायत दी गई है। दोनों का एक साल पहले भी विवाह हुआ था। पुलिस को दी शिकायत में बलजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी

.

.

न्यू हरदयाल नगर कोटला रोड़ नजदीक लम्मा पिंड ने बताया कि उसका भाई गुरजीत सिंह और भाभी आशू शनिवार को लाडोवाली रोड पर स्थित एक बैंक में इंटरव्यू देने के लिए गए थे। दोपहर करीब एक बजे उनका फोन आया कि वह दोनों नकोदर में माथा टेकने के लिए जा रहे हैं। दोपहर 4 बजे तक भी कोई फोन नहीं आया तो पारिवारिक सदस्यों ने बलजीत सिंह के मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल बंद था। आशू का फोन भी बंद आने लगा।

.

.

उन्होंने नकोदर जाकर काफी समय तक उनकी तलाश की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। दोनों के रिश्तेदारों और जानकारों से भी पूछा परंतु गुरजीत और आशू का कोई सुराग नहीं लग सका। परिवार ने इस संबंधी थाना आठ की पुलिस को शिकायत दी है। अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं लग सका है। पीड़ित परिवार ने सीपी धनप्रीत कौर से गुहार लगाई है कि दोनों के मोबइल नबंरों की डिटेल और आखिरी लोकेशन निकलवाई जाएं ताकि उनका पति पत्नी दोनों का सुराग मिल सके।

.

Latest News