PTB News

Latest news
IVY वर्ल्ड स्कूल-गणतंत्र दिवस समारोह जालंधर इनोसेंट हार्ट्स में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस देश के लोगों को रिचार्ज के नाम पर लुट रही हैं मोबाइल कंपनियां, अब कसेगा शिकंजा, जाने पूरा मामला, अब विदेशी भक्त भी खुलकर दे सकेंगे दान, देश के प्रसिद्ध मंदिर को मिला FCRA लाइसेंस, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का ट्रायल हुआ पूरा, माइनस 10° में भी चलेगी, कोच में बाथरूम में हीटर की विशेष ... फिर हुए 135 के करीब दवाओं के सैंपल फेल, हार्ट, शुगर, हाई बीपी-डायबिटीज समेत कई टैबलेट के नाम शामिल, बड़ी खबर, प्रवेश वर्मा ने लगवाई अरविन्द केजरीवाल को यमुना में डुबकी, शुरू हुआ बवाल? Donald Trump ने व्हाइट हाउस में इस शख्स की एंट्री के बाद भारतीयों को लेकर दिया बड़ा ब्यान, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने गणतंत्र दिवस पर करवाई जा रही गतिविधियों के दौरान ज़ीरो कार्बन फुटप्रिंट इनि... केएमवी की अवनीत कौर और तनवीर कौर ने एम.कॉम सेमेस्टर-III के परिणामों में प्रथम स्थान किया हासिल,
Translate

बड़ी खबर, प्रवेश वर्मा ने लगवाई अरविन्द केजरीवाल को यमुना में डुबकी, शुरू हुआ बवाल?

parvesh-verma-reaches-yamuna-ghat-takes-jibe-former-cm-arvind-kejriwal-cleaning-yamuna-river

.

PTB Big Political न्यूज़ नई दिल्ली : ‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे ही सियासी जंग भी और रोचक होती जा रही है। यहां सियासी दल और सियासतदान नए-नए तरीकों से एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। खासकर बात करें बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तो यह लेवल कहीं ज्यादा है। दिल्ली चुनाव को लेकर चल रही सियासी जंग में शनिवार को चौंकाने वाला कारनामा देखने को मिला है।

.

.

भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अनोखे तरीके से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना निशाना बनाया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा शनिवार को यमुना के घाट पर पहुंचे। यहां उनके हाथ में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का कटआउट भी था। प्रवेश वर्मा ने नाव पर चढ़कर केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबो दिया।

.

parvesh-verma-reaches-yamuna-ghat-takes-jibe-former-cm-arvind-kejriwal-cleaning-yamuna-river

.

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ‘आप’ मुखिया का जो कटआउट लेकर पहुंचे थे उसमें अरविंद केजरीवाल कान पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कटआउट में ऊपर की तरफ यह भी लिखा गया है कि ‘मैं फेल हो गया, मुझे वोट मत देना। 2025 तक मैं यमुना साफ नहीं कर पाया। प्रवेश वर्मा के इ्स करारे तंज पर सियासी नया सियासी बवाल छिड़ना बिल्कुल तय माना जा रहा है। दो दिन पहले सीएम योगी ने भी दिल्ली में यमुना की सफाई का मुद्दा उठाया था।

.

.

वहीं, अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतरते हुए सीएम योगी को मथुरा में यमुना के जल से आचमन करने का चैंलेज दिया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी है। जबकि चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार दिल्ली की चुनावी जंग काफी दिलचस्प और करीबी मानी जा रही है। ऐसे में देखना अहम होगा कि कौन बाजी मारेगा।

Latest News