PTB News “शिक्षा” : पंजाब एंड चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (पी.सी.सी.टी.यू) के झंडे तले एचएमवी (हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर) यूनिट ने मंगलवार को कॉलेज को स्वायत्त (ऑटोनोमस) बनाने के फैंसले के विरोध में प्रदर्शन किया! यह विरोध डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति एवं एचएमवी प्रिंसिपल के प्रयास के खिलाफ था! विरोध व्यक्त करने के लिए
. .एचएमवी कॉलेज में शिक्षकों ने काले बैज पहनकर प्रदर्शन किया। सभी शिक्षकों ने इस बात से इनकार किया कि स्वायत्तता जैसी नीति से कॉलेज को नुकसान होगा! छात्रों एवं शिक्षकों के पक्ष में एक स्वायत्त या स्वशासित संस्थान बनाने की प्रबंधन की नीति अत्यधिक निंदनीय है। पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन के बैनर तले एचएमवी इकाई के सभी सदस्यों द्वारा आने वाले दिनों में इस लड़ाई को तेज किया जाएगा।
. .यूनिट 29 अप्रैल को कॉलेज परिसर में दो घंटे का धरना देगी तथा दिल्ली डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति के कार्यालय के बाहर कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पंजाब सरकार ने पंजाब के आठ सरकारी कॉलेजों को स्वायत्त बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की थी, लेकिन हर तरफ से विरोध के चलते सरकार को यह फैसला वापस लेना पड़ा।
.